इतने दिन होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार इस वक्त उत्तर पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना परिसंचरण तंत्र आज भी आज भी इसी क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है और सतह से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तृत है। मानसून ट्रफ लाइन आज
बीकानेर और परिसंचरण तंत्र से होकर गुजर रही है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी 5 से 6 दिन मध्यम तो कहीं कहीं तेज बारिश होने की संभावना है। शेखावाटी क्षेत्र में कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
यहां बारिश का अलर्ट
वहीं मौसम विभाग ने आगामी दो घंटों के भीतर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार जयपुर, दौसा, करौली, टोंक और सवाईमाधोपुर में कुछ स्थानों में मध्यम से तेज बारिश तो कहीं कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं। विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, सीकर, बूंदी, बारां, कोटा, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, पाली और बीकानेर जिलों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।