दौसा

कलक्टर को सौंपा ज्ञापन, किया प्रदर्शन

जिला कलक्ट्रेट में गुर्जर समुदाय को एसबीसी आरक्षण के अंतर्गत विभिन्न विभागों में उनके मेरिट के क्रम में नियुक्ति की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।

दौसाMar 03, 2017 / 03:54 pm

gaurav khandelwal

Display

दौसा. जिला कलक्ट्रेट में गुर्जर समुदाय को एसबीसी आरक्षण के अंतर्गत विभिन्न विभागों में उनके मेरिट के क्रम में नियुक्ति की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को प्रदर्शन किया। बाद में जिला कलक्टर नरेश कुमार शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर शीघ्र चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति की मांग की।
जिलाध्यक्ष कांग्रेस रामजीलाल ओढ़ ने बताया कि परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के बावजूद भी एस.बी.सी. में चयनित अभ्यर्थियों को उनके अधिकारों से वंचित रखे जाना सामाजिक न्याय प्रक्रिया का स्पष्ट रूप से उल्लंघन है और यह तानाशाही मनमर्जी का सूचक है। 
समुदाय के लोग करीबन 15 दिन से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं, अत: अभ्यर्थियों को शीघ्र नियुक्ति दी जानी चाहिए। ताकि समुदाय द्वारा पूर्व में भी अपनी मांगों को लेकर किए गए आंदोलन की पुनरावृत्ति नहीं हो और शांति व्यवस्था कायम रहे। 
इस दौरान पूर्व मंत्री मुरारीलाल मीना, रामकिशोर सैनी, पूर्व संसदीय सचिव ममता भूपेश, पूर्व जिला प्रमुख अजीतसिंह, प्रधान दीनदयाल बैरवा, जिला महासचिव नेहा निडर, कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष सुरेन्द्र गुर्जर, पार्षद आशीष शर्मा, मनोहरलाल गुप्ता, जिला प्रवक्ता घनश्याम शर्मा, पण्डित अम्बिकेश्वर शर्मा, हंसराज गुर्जर, नरेन्द्र बैंसला, महेन्द्र गांगडिय़ा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विक्रम मीना, रोशन लाल मण्डावर सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता आदि मौजूद थे।

Hindi News / Dausa / कलक्टर को सौंपा ज्ञापन, किया प्रदर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.