16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलयुगी बीवी ने प्रेमी से करवाई पति की हत्या, पुलिस ने केवल 6 घंटे में किया खुलासा

राजस्थान के दौसा जिले में बालाहेडी थाना अंतर्गत सायपुर निवासी रामदयाल उर्फ रामू मीणा का शव शुक्रवार को समलेटी के समीप नेशनल हाइवे किनारे खेतों में पड़ा मिला।

2 min read
Google source verification

दौसा

image

Santosh Trivedi

Feb 10, 2024

dausa_police.jpg

राजस्थान के दौसा जिले में बालाहेडी थाना अंतर्गत सायपुर निवासी रामदयाल उर्फ रामू मीणा का शव शुक्रवार को समलेटी के समीप नेशनल हाइवे किनारे खेतों में पड़ा मिला। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने शाम को महुवा थाने पहुंचकर मामले का खुलासा भी कर दिया।

dausa_case.jpg

पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया कि एक दिन पूर्व आशा देवी पत्नी रामदयाल मीणा उर्फ रामू मीणा निवासी सायपुर ने अपने पति रामदयाल मीणा की गुमशुदगी बालाहेडी थाने पर दर्ज कराई।

dausa_case1.jpg

18 पुलिस कर्मियों की टीम गठित कर जांच शुरू की गई और आशा देवी से भी पूछताछ की तो मामला संदिग्ध लगा। इस पर पुलिस को संतोष उर्फ संजय मीणा निवासी रसीदपुर का दो साल से आशा देवी के साथ प्रेम प्रसंग चलने की जानकारी मिली।

dausa_case2.jpg

पुलिस ने संतोष को तलाशा तो उसका मोबाइल बंद मिला। इस पर पुलिस का शक और गहरा हो गया। मामले को लेकर पुलिस ने संतोष मीणा एवं उसके साथी उमाशंकर पुत्र गोपाल तिवारी निवासी पीली कोठी महुवा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो संतोष ने महिला के साथ 2 साल से प्रेम प्रसंग होने की बात स्वीकार की।

dausa_news.jpg

संतोष ने बताया कि आशा के कहने पर उसके पति रामदयाल उर्फ रामू को पैसे देने के बहाने बालाहेड़ी मोड़ बुलाकर बाइक पर बैठाकर अपनी रिश्तेदारी माणोंज थाना टोडाभीम में अपने रिश्तेदार भानु पुत्र राकेश मीणा एवं दयाराम मीणा के साथ घुमाकर शराब पिलाते रहे। ज्यादा नशे की हालत में उसका रस्सी से गला घोट कर हत्या कर समलेटी के पास शव डाल दिया।