
एक्सप्रेस हाइवे निर्माण के चलते लालसर मार्ग दे रहा हैं दुर्घटना को न्योता
- भिखली रोड भी रामतलाई तक खो रही हैं अस्तित्व
- सार्वजनिक निर्माण विभाग देगा निर्माण कम्पनी को नोटिस
भाण्डारेज. राजमार्ग से सटे भाण्डरेज मोड़ से लालसर को जाने वाले मार्ग पर भाण्डारेज कस्बे के समीप करीब दो किलोमीटर तक एक्सप्रेस हाइवे के निर्माण कर रही कम्पनी के मिट्टी के डम्परों की आवाजाही के कारण यह मार्ग आए दिन राहगीरों व वाहन चालकों के लिए दुर्घटना का कारण बनता जा रहा हैं जबकि इस मार्ग पर डामरीकरण सहित अन्य कार्य को अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ है।
ऐसे में निर्माण संवेदक सहित ग्रामीणों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के आला अधिकारियों को भी इससी सूचना दी हैं’। यह मार्ग सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा गारन्टी समय सीमा में हैं
ग्रामीणों ने बताया कि इन्दिरा कॉलोनी के पीछे की ओर से निर्माण कम्पनी द्वारा मिट्टी की डम्पिंग का कार्य किया जा रहा है, लेकिन जो मिट्टी इसके लिए काम में ली जा रही हैं, वो हल्की गीली होने के साथ ही डामर सडक पर चिपक जाती हैं। ऐसे में इस मार्ग पर होकर जब मिट्टी के ओवरलोड डम्पर निकलते हैं तो उसमें से गिरने वाली मिट्टी डामर रोड पर गिरते ही चिपक जाती है। इस कारण कई जगह तो डामर ही नजर नहीं आने से राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते प्रशासन ने इसके लिए कोई कदम नहीं उठाए तो इन ओवरलोड वाहनों के चलते यह मार्ग जल्द ही क्षतिग्रस्त हो जाएगा ऐसे मे हाइवे निर्माण कम्पनी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जानी चाहिए।
लोगों ने बताया कि एक्सप्रेस हाइवे कम्पनी के ओवरलोड वाहन लालसर मार्ग से भीखली को जाने वाले रास्ते से निकलते हैं।इस कारण यह मार्ग कईजगह से क्षतिग्रस्त भी हो गया हैं। सरपंच रामजीलाल खटीक ने बताया कि वर्तमान में एस्सप्रेस हाइवे के निर्माण कर रही कम्पनी ने इस मार्ग की स्थिति इतनी खराब कर दी की है आए दिन बाइक फिसलने से चालक चोटिल हो रहे हैं, वहीं दिनभर धूल के गुबार उडऩे के कारण इन्दिरा कॉलोनी सहित आस-पास के लोगों का जीना दूभर हा रहा है। लोगों को मुंह पर दिनभर लगाकर बाहर निकलना पड़ता है, वही मकानों पर भी दिनभर धूल की परत जम जाती हैं। ऐसे में मिट्टी के डम्परों के लोवरलोड को रोकने के लिए उच्चाधिकारियों से शिकायत की जाएगी
सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता जेपी मीना ने बताया कि निर्माण एजेन्सी द्वारा कई जगह सडक़ क्षतिग्रस्त करने की शिकायत मिल रही है। इसके लिए उच्च अधिकारियों को पूर्व में बता दिया है। तुरन्त ही इनको नोटिस दिया जाएगा। यह सडक़ करीब एक साल पहले ही बनी हैं
संवेदक हीरालाल ने बताया कि सडक़ को सडक़ को क्षतिग्रस्त करने की सूचना विभाग के अधिकारियों को दी गई है।
Published on:
01 Mar 2020 08:20 am
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
