scriptकर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने अब कर डाली ऐसी मांग, आधे घंटे तक चलता रहा वार्ता का दौर | ,Kirori Singh Bainsla Water Demand in Gurjar Bahulya Areas | Patrika News
दौसा

कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने अब कर डाली ऐसी मांग, आधे घंटे तक चलता रहा वार्ता का दौर

गुर्जर आरक्षण आंदोलन का नेतृत्व करने वाले कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला अपने बेटे विजय बैंसला के साथ हाल ही में भाजपा में शामिल हुए थे…

दौसाMay 25, 2019 / 12:56 am

dinesh

Kirori Singh Bainsla
दौसा/बस्सी।

राजस्थान में गुर्जर आरक्षण ( Gurjar reservation ) को लेकर भाजपा-कांग्रेस की सरकार के नाक में दम करने वाले किरोड़ी सिंह बैंसला ( Kirori Singh Bainsla ) ने एक बार फिर से मांग उठा दी है। भाजपा में शामिल वाले बैंसला ने अबकी बार गुर्जर समाज के लिए पानी की मांग उठाई है। कस्बा क्षेत्र के गुर्जर बहुल इलाकों में पेयजल की मांग पर शुक्रवार को कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला बस्सी उपखंड अधिकारी से मिले। दोपहर बाद उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे बैंसला ने इसे औपचारिक मुलाकात बताया और क्षेत्र में गहरा रही पेयजल समस्या पर चिंता जताई।
विजयसिंह और लक्ष्मी नारायण गुर्जर के साथ पहुंचे बैंसला ने करीब आधा घंटा उपखंड अधिकारी रामकुमार वर्मा से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कस्बे के तूंगी, बैनाडा, रामसरपालावाला, भावपुरा सहित अन्य कई अंचलों में पर्याप्त जलापूर्ति की मांग की। साथ ही बीसलपुर परियोजना के विस्तार की भी मांग की।
बैंसला ने कहा कि गुर्जर बाहुल्य क्षेत्रों में पेयजल किल्लत हो रही है। इसे लेकर उपखंड अधिकारी ने समाधान को लेकर बातचीत हुई है। इससे पहले बैंसला चक तिराहा स्थित बलरामआश्रम में रुके। यहां कई लोगों से मुलाकात कर पानी की मांग पर चर्चा की।
आपकों बता दें कि गुर्जर आरक्षण आंदोलन का नेतृत्व करने वाले कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला अपने बेटे विजय बैंसला के साथ हाल ही में भाजपा में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि वह भाजपा में इसलिए शामिल हो रहे हैं क्योंकि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित हैं, जो साधारण से साधारण आदमी का सुख-दुख समझते हैं। बैंसला ने कहा था कि उन्हें पद का लालच नहीं है और वह चाहते हैं कि न्याय से वंचित लोगों को उनका हक मिले। किरोड़ी सिंह बैंसला ने गुर्जर आंदोलन से राजस्थान की पूर्व मुख्यमत्री वंसुधरा राजे की नाक में दम कर दिया था। राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद बैंसला ने अशोक गहलोत की सरकार के खिलाफ भी गुर्जर आरक्षण की मांगों को लेकर मोर्चा खोल था।

Hindi News / Dausa / कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने अब कर डाली ऐसी मांग, आधे घंटे तक चलता रहा वार्ता का दौर

ट्रेंडिंग वीडियो