गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में डॉ. किरोड़ी ने कहा कि अंसतोष इस बात से हुआ कि जिसने भी अपराध किया उसे समय पर गिरफ्तार नहीं किया गया, रात के अंधेरे में पुलिस को कार्रवाई नहीं करनी चाहिए। अंधेरे में यह पता नहीं चल पाया कि कौन निर्दोष है। सरकार ने यह निर्णय किया है कि किसी निर्दोष को नहीं पकड़ा जाएगा। दोषी चाहे कितना भी बड़ा हो, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें
SDM थप्पड़ कांड: समरावता पहुंचे किरोड़ी लाल मीणा का गांव वालों ने किया विरोध, नरेश मीणा के समर्थन में लगे नारे
सरकार घटना के नुकसान की भरपाई करेगी, ग्रामीणों की मांग के अनुसार समरावता समेत 28 गांवों को देवली से हटाकर उनियारा में जोड़ने की घोषणा कर दी है। ग्रामीणों की मंशा के अनुसार जांच कराई जाएगी। यह भी पढ़ें