दौसा

सियासी संग्राम: राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा बोले, अब कांग्रेस में आना नाक कटाना

प्रदेश में आए राजनीतिक भूचाल में अब राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने भी बयान दिया है। पत्रकारों से बातचीत में किरोड़ी ने कहा कि बगावत करने वाले 19 विधायक अब अगर कांग्रेस में भी आते हैं तो नाक कटा कर रहने वाली बात है।

दौसाJul 16, 2020 / 09:36 pm

Kamlesh Sharma

फाइल फोटो

दौसा। प्रदेश में आए राजनीतिक भूचाल में अब राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने भी बयान दिया है। पत्रकारों से बातचीत में किरोड़ी ने कहा कि बगावत करने वाले 19 विधायक अब अगर कांग्रेस में भी आते हैं तो नाक कटा कर रहने वाली बात है।
सभी अगर भाजपा में आए तो स्वागत है और नई पार्टी बनाए तो भी उनका निर्णय है। सचिन पायलट कांग्रेस अध्यक्ष रहे हैं, इसलिए प्रदेश की जनता की नब्ज जानते हैं। उनके पास सभी जाति के लोगों का समर्थन हैं तथा सभी जाति के विधायक मौजूद हैं। दौसा के मीणा समाज ने पायलट परिवार का हमेशा समर्थन किया है।
फिलहाल बागी विधायक असमंजस में लग रहे हैं, वे अपना असमंजस दूर करें। वर्तमान में गहलोत और पायलट की लड़ाई में जनता असमंजस में है। ब्योरोक्रेसी हावी है तथा विकास ठप है। अधिकारी-कर्मचारी जनता को लूट रहे हैं। मुख्यमंत्री अपना जादू दिखाकर जल्दी ही संकट से राजस्थान को मुक्त करें। जनता के विश्वास पर खरा उतरें।
किरोड़ी ने कहा कि यह सच है कि राज्य में जनता नई पार्टी का सपना देख रही है। यहां भाजपा व कांग्रेस दो ही दल जनता के स्मृति पटल पर छाए रहे। जो उसे तोड़ेगा वो राज करेगा।

Hindi News / Dausa / सियासी संग्राम: राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा बोले, अब कांग्रेस में आना नाक कटाना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.