दौसा

Karwa Chauth 2024: करवा चौथ को लेकर मंत्री किरोड़ी ने दिया गोलमा को उपहार

किरोड़ीलाल मीना ने अपने हाथों से अपनी पत्नी पूर्व राज्य मंत्री गोलमा देवी मीणा को उपहार स्वरूप सोने का मंगलसूत्र पहना कर अटूट प्रेम का तोहफा दिया।

दौसाOct 20, 2024 / 01:24 pm

Santosh Trivedi

महुवा। हिन्दू परंपरा में पति की दीर्घ आयु व सुख समृद्धि की कामना के लिए करवा चौथ का पर्व मनाया जाता है।
करवा चौथ से एक दिन पहले शनिवार को उपखंड के खोहरा गांव में कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीना ने अपने हाथों से अपनी पत्नी पूर्व राज्य मंत्री गोलमा देवी मीणा को उपहार स्वरूप सोने का मंगलसूत्र पहना कर अटूट प्रेम का तोहफा दिया।
डॉ. मीणा शनिवार सुबह सवाई माधोपुर से अपने पैतृक गांव खोहरा मुल्ला पहुंचे और समर्थको की मौजूदगी में पूर्व राज्य मंत्री गोलमा देवी के गले में सोने का मंगलसूत्र पहनाते हुए सुहागन बने रहने का आशीर्वाद दिया।
यह भी पढ़ें

पाकिस्तान से आईं बहुएं… 38 साल से पीहर नहीं जा सकीं

यह भी पढ़ें

Karwa Chauth पर पति-पत्नी करें राजस्थान के चौथ माता मंदिर के दर्शन, सभी मन्नतें होगी पूरी

Hindi News / Dausa / Karwa Chauth 2024: करवा चौथ को लेकर मंत्री किरोड़ी ने दिया गोलमा को उपहार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.