दौसा

दौसा में 3 थानों की पुलिस ने 3 बदमाशों को दबोचा, जयपुर से किया था युवक का किडनैप; रातभर कार में घुमाते रहे

Rajasthan Crime News: जयपुर के मुहाना थाना क्षेत्र से अपहृत 21 वर्षीय युवक मनीष चौधरी को बांदीकुई थाना पुलिस ने दस्तयाब कर तीन आरोपियों को पकड़ा है।

दौसाDec 21, 2024 / 03:30 pm

Anil Prajapat

वारदात में प्रयुक्त कार और पीड़ित युवक

बांदीकुई। जयपुर के मुहाना थाना क्षेत्र से अपहृत 21 वर्षीय युवक मनीष चौधरी को बांदीकुई थाना पुलिस ने दस्तयाब कर तीन आरोपियों को पकड़ा है। थाना प्रभारी प्रेमचंद ने बताया कि जयपुर कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश कार व मोटरसाइकिल पर सवार होकर मुहाना थाना क्षेत्र हाल निवासी मानसरोवर से एक युवक का अपहरण कर ले जा रहे हैं। इनकी लोकेशन रलावता गांव की ओर मिल रही थी।
इस पर बैजूपाड़ा, मानपुर व बांदीकुई थाना पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोका। पुलिस को देखकर बदमाश कार छोडक़र भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर तीन बदमाशों को दबोचा और अपहृत युवक मनीष चौधरी को दस्तयाब कर लिया। बाइक सवार दो बदमाश फरार हो गए। युवक को बांदीकुई थाने लाकर मुहाना थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

किराए पर लाए थे कार

पुलिस ने बताया कि टोंक निवासी व हाल मानसरोवर निवासी पीड़ित मनीष चौधरी को बदमाश किराए की कार लेकर अपहरण कर लाए। पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया। मुहाना थाना एएसआई करण सिंह ने बताया कि अपहरण के कारणों की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें

गैंगरेप के आरोपी को पुलिस के कब्जे से छुड़ा ले गए ग्रामीण, फिर पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

पीड़ित को रातभर घुमाते रहे बदमाश

पीड़ित मनीष चौधरी ने कहा कि वह क्लब का संचालक है। घर से बाहर खड़ा था, तभी बदमाश उसे कार में जबरन बैठा कर ले गए। उसे रातभर इधर-उधर कार में बैठाकर घुमाते रहे।
युवक ने अपहरण के कारणों से अनभिज्ञता जाहिर की। हालांकि स्थानीय पुलिस ऑनलाइन गेमिंग को लेकर लेन-देन के चलते अपहरण की घटना बता रही है।


यह भी पढ़ें

पूर्व विधायक हुड़ला पर लगा नाबालिग पीड़िताओं की पहचान उजागर करने का आरोप, केस दर्ज

संबंधित विषय:

Hindi News / Dausa / दौसा में 3 थानों की पुलिस ने 3 बदमाशों को दबोचा, जयपुर से किया था युवक का किडनैप; रातभर कार में घुमाते रहे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.