अनोखी पहल: बेटी के जन्म पर घर जाकर बिना नेग दुआएं देती है नैना किन्नर
इस दौरान देवराज सिंह ने बताया कि उन्होंने दौसा के इतिहास पर अंग्रेज़ी भाषा में एक पुस्तक लिखी है, जिसका 6 जनवरी को विमोचन किया जाएगा । उन्होंने कहा कि बांदीकुई का महान इतिहास रहा है। राणा सांगा का बसवा में निधन होने से यह जगह इतिहास में अमर हो गई है।
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट से हुई सगाई, श्रीनाथजी में करवाया विशेष मनोरथ
देवराज सिंह ने कहा कि राणा सांगा के चबूतरा स्थल को हेरिटेज स्मारक घोषित किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही बांदीकुई के चर्च का भी अवलोकन किया। इस दौरान भवानीसिंह, सुरेंद्रसिंह, दीपक, रमेश खंडेलवाल, शक्तिसिंह राठौड़, चक्रवीरसिंह, मनोनीत पार्षद गिर्राज शर्मा टीटीई, पंकज शर्मा, विजेंद्र गुर्जर, महेंद्र सैनी, बीपी सिंह गुढ़लिया, दीनबंधु फॉरेस्टर, अनुराग सैनी आदि लोग उपस्थित रहे।