27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

मानवता हुई शर्मसार: झाड़ियों में 7 दिन के नवजात को खा रही थीं चीटियां, देवदूत बने ये 3 लड़के

बांदीकुई कस्बे के सिकंदरा रोड स्थित गांधी पार्क के पिछले गेट के पास झाड़ियों में सात दिन के नवजात को कीट व चीटियां खा रही थी...चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे सरकारी विद्यालय के 11 वीं कक्षा के तीन छात्रों ने मासूम को उपजिला

Google source verification

दौसा

image

Mahesh Jain

Sep 04, 2023

बांदीकुई (दौसा). कस्बे के सिकंदरा रोड स्थित गांधी पार्क के पिछले गेट के पास झाड़ियों में सात दिन के नवजात को कीट व चीटियां खा रही थी…चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे सरकारी विद्यालय के 11 वीं कक्षा के तीन छात्रों ने मासूम को उपजिला अस्पताल पहुंचाया। जिससे नवजात को प्राथमिक उपचार मिल सका और उसके स्वास्थ्य में सुधार हुआ। घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया।

ग्यारहवीं कक्षा के स्कूली छात्र विक्की प्रजापत, संजय कुमार, अजीत तीनों ठाकुरजी कटला स्थित ई मित्र की दुकान से रुपए निकलवाने के लिए गांधी पार्क होकर गुजर रहे थे। इस दौराना छात्रों को गांधी पार्क के पिछले गेट से करीब 15 फीट दूर झाड़ियों से किसी मासूम नवजात की रोने की आवाज सुनाई दी। देखा तो नवजात के चेहरे व शरीर पर कीडे़ व चीटियां लिपटी हुई थीं।

जिन्होंने नवजात के चेहरों व शरीर को जख्मी किया हुआ था। रूमाल से कीट व चीटियों को हटाकर नवजात को उपजिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया। उपचार व दूध पिलाने पर बच्चा शांत हुआ। एंबुलेंस की मदद से नवजात को दौसा पालनहार में पहुंचाया गया। पुलिस शहर के सीसीटीवी फुटेज खंगाल नवजात के परिजनों की तलाश में जुट गई है।

सात दिन के नवजात शिशु को चीटियां व कीटों ने चेहरे को जख्मी किया हुआ था। प्राथमिक उपचार के बाद उसे दौसा पालनहार सेंटर भेज दिया गया हैं।
डॉ. एस. के. सोनी, शिशु रोग विशेषज्ञ,
बांदीकुई

झाडि़यों में सात दिन के नवजात को खा रही थीं कीट-चीटियां