दौसा

जिला स्तरीय एथलेक्टिस प्रतियोगिता का उद्घाटन

Inauguration of District Level Athletics Competition: हारने वाले खिलाड़ी कमियों में करें सुधार -खटाना
 

दौसाOct 02, 2019 / 08:15 am

gaurav khandelwal

जिला स्तरीय एथलेक्टिस प्रतियोगिता का उद्घाटन

जिला स्तरीय एथलेक्टिस प्रतियोगिता का उद्घाटन

गुढ़लिया-अरनिया. 64वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स 17 व 19 छात्रा आयु वर्ग की प्रतियोगिता का उद्घाटन मंगलवार को राजकीय उ”ा माध्यमिक विद्यालय गुढ़लिया में जिला प्रमुख गीता खटाना, सरपंच सोनिका शर्मा व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मन्नालाल मीणा ने ध्वज चढ़ाकर किया। जिला प्रमुख ने कहा कि खेलों से छात्राओं का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। खेल में हारने वाले खिलाड़ी निराश नहीं होकर कमियों में सुधार कर जीत के लिए प्रयास करें।
Inauguration of District Level Athletics Competition

जिला प्रमुख ने विद्यालय परिसर में एकलबिंदु का निर्माण किए जाने की घोषणा की। प्रतियोगिता में दौड़, गोला फेंक, भाला फेंक, ऊंची कूद, लम्बी कूद, तस्तरी फेंक खेल गतिविधियां आयोजित होंगी। संयोजक सुनीता मीणा ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन 4 अक्टूबर को होगा। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चौथमल मीणा, जिला कांग्रेस महासचिव शेषावतार शर्मा, पूर्व सरपंच लक्ष्मीनारायण मीणा, कजेाड़मल मीणा, प्रधानाचार्य चतरसिंह, मुनीमसिंह, पंचायत प्रसार अधिकारी मानजी मीणा, वार्ड पंच गुड्डू भादूका, जीएसएस अध्यक्ष भागचंद मीणा, प्रधानाध्यापक राजेन्द्रप्रसाद शर्मा, व्याख्याता प्रमोद गुप्ता, दीपचंद सिद्ध, बिंदू कंवर, रजनी मीणा, रिंकू गोस्वामी, विशाल शर्मा, योगेश गुर्जर व राजेश लाटा ने भी प्रतियोगिता में सहभागीदारी निभाई।
Inauguration of District Level Athletics Competition

धरना देकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन


बैजूपाड़ा(बांदीकुई). पंचायत समिति संघर्ष समिति की ओर से ग्राम पंचायत बैजूपाड़ा को नवसृजित पंचायत समिति बनाए जाने की मांग को लेकर 16 वें दिन मंगलवार को भी धरना जारी रहा। धरना स्थल पर लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र की छह ग्राम पंचायतें महुवा विधानसभा क्षेत्र में आती हैं। यहां बैजूपाड़ा बांदीकुई व महुवा के बीच स्थित है। यहां आवागमन की समुचित सुविधा होने के साथ ही सरकारी कार्यालय भी संचालित हैं।
सरकार की ओर से बैजूपाड़ा को पंचायत समिति बनाए जाने का प्रस्ताव भी बनाया गया, लेकिन प्रशासन क्षेत्र के लोगों की मांगों पर गौर नहीं कर रहा है। जबकि बैजूपाड़ा के आस-पास करीब दर्जनभर पंचायत हैं और बैजूपाड़ा मध्य में स्थित है, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के बाद भी प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसे में अब आन्दोलन को तेज किया जाएगा। वहीं आगामी पंचायतीराज चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा।
इस मौके पर बैजूपाड़ा अध्यक्ष हेमराज मीणा, जलधारी कोठीन, रामोतार पटेल, रामनिवास मीणा, शिवराम मीणा, बत्तू खां, डॉ.मिठठनलाल, डॉ.राधेश्याम, धनसी पटेल, राधेश्याम हिंगोटा, छोटा पटेल बालाहेड़ा, कैलाश पटेल, रतनलाल, प्यारेलाल मीणा, रामसिंह झूंथाहेड़ा, सरपंच प्यारेलाल बैरवा, विश्राम मीणा, मुरारीलाल खारीन, सरपंच ममता योगी, सरपंच वीरवती गोलाड़ा, चरण मीणा, कल्याणसहाय, श्रीकिशन कंचनपुरा, चंदूलाल मीणा, शरीफ खान व ठण्डीराम मीणा ने भी विरोध जताया।

Hindi News / Dausa / जिला स्तरीय एथलेक्टिस प्रतियोगिता का उद्घाटन

लेटेस्ट दौसा न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.