scriptराजस्थान में यहां वाहन का टोल लेने की बात को लेकर मारपीट, टोल छोड़कर भागे कर्मचारी, फ्री चला टोल | Patrika News
दौसा

राजस्थान में यहां वाहन का टोल लेने की बात को लेकर मारपीट, टोल छोड़कर भागे कर्मचारी, फ्री चला टोल

Dausa Hindi News: बैजवाड़ी गांव के लोग लग्न टीका देकर बस में सवार हो कर अपने गांव आ रहे थे। इस दौरान टोल पर रात करीब पौने नौ बजे टोल लेने को लेकर मारपीट तक की नौबत आ गई।

दौसाMay 14, 2024 / 10:36 am

Santosh Trivedi

toll plaza
नांगल राजावतान (दौसा)। नेशनल हाइवे 11 ए पर गांव टीटोली स्थित टोल प्लाजा पर एक निजी बस से टोल लेने की बात को लेकर टोलकर्मी व वाहन चालक सहित यात्रियों में हुई कहासुनी के बाद मारपीट हो गई।

दोनों पक्षों ने दर्ज कराया मामला

मामला बिगड़ने पर पहुंची थाना पलिस ने अतिरिक्त जाप्ता मंगवाकर मामला शांत कराया। हुड़दंग के दौरान कर्मचारी टोल छोडकर भाग निकले। इससे करीब पौन घंटे तक टोल से वाहन फ्री निकले। इस मामले को लेकर थाने में दोनों पक्षों ने मामला दर्ज कराया है।
यह भी पढ़ें

हाईवे पर बाहरी जिलों और अन्य राज्यों के वाहनों को इस तरह बनाते थे टार्गेट, 2 भाइयों समेत 3 गिरफ्तार

लग्न टीका देकर अपने गांव आ रहे थे लोग

बैजवाड़ी गांव के लोग लग्न टीका देकर बस में सवार हो कर अपने गांव आ रहे थे। इस दौरान टोल पर रात करीब पौने नौ बजे एक निजी बस टोल पर पहुंची। बस के फास्टटैग में पर्याप्त बैलेंस नहीं होने पर टोल नहीं कटने पर टोलकर्मी व वाहन चालक सहित बस में सवार यात्रियों में कहासुनी होने के बाद हाथापाई हो गई। कुछ ही देर में टोलकर्मियों व यात्रियों में मारपीट होने लगी। इस पर टोलकर्मी भाग निकले। नांगल राजावतान थानाधिकारी हुसैन अली ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया।

Hindi News / Dausa / राजस्थान में यहां वाहन का टोल लेने की बात को लेकर मारपीट, टोल छोड़कर भागे कर्मचारी, फ्री चला टोल

ट्रेंडिंग वीडियो