दौसा

दौसा जिले के पांच थानों में प्रभारी बदले

जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने 9 पुलिस निरीक्षकों को नए पदों पर लगाया।

दौसाMay 03, 2018 / 09:02 am

gaurav khandelwal

दौसा. जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने 9 पुलिस निरीक्षकों को नए पदों पर लगाया। इनमें से पांच को पुलिस थानों के प्रभारी पद पर लगाया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोतवाली थाना प्रभारी मदनलाल जेफ का जयपुर ग्रामीण में तबादला होने के बाद उनको फिलहाल पुलिस लाइन लगा दिया है। अलवर से आए अजय यादव को कोतवाली थाना प्रभारी पद पर लगाया है।
 

इसी प्रकार महुवा थाना प्रभारी कालूराम का सीओ पद पर पदोन्नत होने के बाद उनको पुलिस लाइन में लगाकर उनके स्थान पर महुवा थाना प्रभारी अमित कुमार को लगाया। बांदीकुई थाना प्रभारी निरंजनपाल सिंह को मानपुर एवं मानपुर थाना प्रभारी करण सिंह राठौड़ को बांदीकुई थाना प्रभारी लगाया।
 

इसी प्रकार पहले दौसा सदर थाना, नांगलराजावतान थाना एवं कोतवाली थाना प्रभारी रह चुके लक्ष्मीकांत शर्मा का वापस दौसा तबादला होकर आने के बाद उनको एसपी कार्यालय में अपराध सहायक पद पर लगाया गया है। सुरेन्द्र सिंह को पुलिस लाइन से मानव तस्करी एवं एएचटी कार्यालय में लगे कन्हैयालाल को पुलिस लाइन भेज दिया है।
 

 

महुवा में तूफान से सैकड़ों पेड़ व खम्भे गिरे


महुवा. मण्डावर. उपखण्ड क्षेत्र में बुधवार शाम आए तूफान से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। सैकड़ों पेड़ व बिजली के खम्भे टूटकर गिर गए। बाजारों में टिन-टप्पर उड़ गए। छप्पर उड़कर दूर जा गिरे। वहीं कई जगह मवेशियों के मरने की भी सूचना है।

शाम करीब सात बजे अचानक तूफान से अंधेरा छा गया। राहगीरों ने मकान-दुकानों में छुपकर शरण ली। एक घंटे तक अंधड़ के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। बस स्टैण्ड व सब्जी मण्डी में ठेले भी हवा के दबाव से अपने आप चलने लगे। तार टूटने से क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था ठप हो गई। रास्तों में पेड़ गिरने से आवागमन बाधित हो गया।

लोगों ने बताया कि तूफान की गति इतनी तेज थी कि घरों में रखे सामान, बर्तन, चारपाई भी उड़कर दूर जा गिरी। कई सालों में लोगों ने ऐसा तूफान देखा।

Hindi News / Dausa / दौसा जिले के पांच थानों में प्रभारी बदले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.