दरअसल, गर्भवती महिला से रेप व हत्या के बाद उपजे बवाल को शांत कराने के लिए रविवार रात कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीना नांदरी गांव पहुंचे। उनके साथ सिकराय विधायक विक्रम बंशीवाल, महुवा विधायक राजेन्द्र मीना व लालसोट विधायक रामबिलास मीना भी थे। डॉ. किरोड़ी ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। ग्रामीणों ने हत्या के आरोपी को कड़ी सजा दिलाने की मांग की। साथ ही आगजनी की घटना को लेकर पुलिस पर निर्दोष लोगों को फंसाने के आरोप भी लगाए।
कन्हैयालाल हारे तो इस्तीफा
नांदरी में कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीना ने कहा कि कन्हैयालाल मीना हारे तो वे मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी व पार्टी से कन्हैयालाल को जिताने का वादा किया था, अगर वे हारे तो तत्काल इस्तीफा दे देंगे। यह भी पढ़ें
राजस्थान में भाजपा विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज, वोटिंग के दौरान सुरक्षाकर्मी को धमकाने का आरोप
बालाजी की कसम, किसी का बाल बांका नहीं होगा
ग्रामीणों की सभा में डॉ. किरोड़ी ने कहा कि वे मेहंदीपुर बालाजी की कसम खाते हैं कि किसी का बाल बांका नहीं होने देंगे। किसी भी निदोर्ष के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि जिन पुलिसकर्मियों ने गलती की है उन पर भी कार्रवाई कराई जाएगी। किरोड़ी ने कहा कि पुलिस द्वारा बर्बरता करने की बात भी सामने आई है। ग्रामीणों को भरोसा दिया है कि किसी को भी भय में आने की आवश्यकता नहीं है। साथ ही ग्रामीणों से कहा कि किसी को यहां से पलायन करने की जरूरत नहीं है। सभी लोग शांति से रहें। गौरतलब है कि 29 अप्रेल को महिला का शव मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी जगराम मीना को गिरफ्तार किया था। इसके बाद गुस्साए लोगों ने आरोपी के घरों में आगजनी कर पुलिस पर पथराव किया। इस मामले में पुलिस ने करीब 150 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।