दौसा

मोबाइल फोन पर हुआ ऐसा विवाद, गुस्साए पति ने पत्नी को उतार दिया मौत के घाट

दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कलयुगी पति ने पत्नी को आपसी घरेलू विवाद के चलते लाठी से हमला कर मौत के घाट ( Husband Murderd His Wife In Dausa ) उतार दिया। वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। आरोपी पति को पुलिस ( Dausa Police ) ने हिरासत में ले लिया है।

दौसाDec 22, 2019 / 06:40 pm

abdul bari

Husband Murderd His Wife In Dausa : Wife Murdered By Husband

मानपुर (दौसा)
दौसा जिले के मानपुर थानाक्षेत्र के मीनापाडा गांव में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कलयुगी पति ने पत्नी को आपसी घरेलू विवाद के चलते लाठी से हमला कर मौत के घाट ( Husband Murderd His Wife In Dausa ) उतार दिया। वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। आरोपी पति को पुलिस ( dausa Police ) ने हिरासत में ले लिया है।
यह है पूरा मामला ( Dausa crime news )

मानपुर थाना प्रभारी मांगीलाल मीना ने बताया कि श्यामा वाली ढ़ाणी में यह मामला सामने आया है। मृतका किशनी मीना के पिता ने पुलिस को फोन किया कि मृतका के पति कालूराम मीना ने पत्नी के साथ मारपीट की है। सूचना पर मानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जहां संदिग्ध अवस्था में पत्नी का शव मिला।
मोबाइल फोन पर हुआ विवाद

पुलिस ने मौके पर साक्ष्य जुटाकर शव को सिकराय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। वहीं पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रथम दृष्टया मोबाइल फोन के विवाद पर पति ने पत्नी को लाठी से वार किया। जिसके बाद पत्नी की मौत ( wife murdered by husband ) हो गई है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को लेकर जांच कर रही हैं।
यह खबरें भी पढ़ें…

चौंकाने वाला मामला: CID के शातिर कांस्टेबल ने लोगों से करीब एक करोड़ रूपए हड़पे, प्रदेशभर में दर्ज हुए ढेरों मामले


टोलकर्मियों और वाहन चालकों में Toll Tax पर हुआ बड़ा विवाद, विरोध में धरने पर बैठे चालक, SDM तक पहुंचा मामला
तीन बच्चों का पिता बोतल में भरने गया था पानी, पैर फिसलकर डूबने से हुई दर्दनाक मौत, परिवार का बुरा हाल…

Hindi News / Dausa / मोबाइल फोन पर हुआ ऐसा विवाद, गुस्साए पति ने पत्नी को उतार दिया मौत के घाट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.