Hot food and drink content not available at bandikui railway station यात्रियों का कहना है कि समोसों में आलू का उपयोग किया जाता है। ऐसे में तीन से चार घण्टे तक समोसे रखे रहने पर खराब होने का अंदेशा बना रहता है। इसके अलावा स्टेशन पर करीब 20 ट्रॉली एवं दो स्टॉल संचालित हैं। करीब 50 वेण्डर काम कर रहे हैं। ऐसे में ताजा खाद्य पदार्थ नहीं बेचने से व्यापार पर भी प्रतिकूल प्रभाव पडऩे लगा है। इससे वेण्डरों को भी खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
इस रेलवे स्टेशन Railway Station से करीब 10 हजार यात्री आवाजाही करते हैं। इसके अलावा 70 सवारी गाडिय़ों का जयपुर-दिल्ली एवं जयपुर-आगरा Jaipur-Agra के बीच संचालन होता है। इनमें लाखों यात्री प्रतिदिन यात्रा करते हैं। इनमें से अधिकांश ट्रेनों का ठहराव बांदीकुई में होता है। ऐसे में ताजा खाद्य पदार्थ नहीं मिलने से जायका भी बिगडऩे लगा है।
उल्लेखनीय है कि रेलवे चीफ कॉमर्शियल मैनेजर ललित बोहरा ने उत्तर-पश्चिम रेलवे मण्डल के अधीन स्थित सभी स्टेशनों पर गैस सिलेण्डर रखने पर रोक लगाए जाने के आदेश जारी किए हैं। इन आदेशों के जारी होने से ट्रॉली व स्टॉल संचालकों की परेशानी बढ़ गई है। वहीं यात्रियों को भी खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
Hot food and drink content not available at Bandikui railway station