दौसा

Heavy Rain In Rajasthan: राजस्थान में भारी बारिश, इन दो गांवों में बाढ़ के हालात

Heavy Rain In rajasthan: जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूरी पर स्थित मित्रपुरा और पालावास गांव के लिए बारिश अब आफत बन चुकी है।

दौसाJul 27, 2024 / 03:31 pm

Santosh Trivedi

दौसा । राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर भांडारेज मोड़ के समीप ग्राम मित्रपुरा सहित आसपास के क्षेत्र में गत दो दिनों से हो रही बारिश ग्रामीणों के लिए आफत बनकर बरस रही है। इसके चलते चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है। उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूरी पर स्थित मित्रपुरा और पालावास गांव के लिए बारिश अब आफत बन चुकी है। दरअसल दो दिन से दौसा में रुक-रुक कर मूसलाधार बारिश हुई तो चारों तरफ पानी ही पानी हो गया है।
बारिश के पानी निकास की व्यवस्था नहीं होने से मित्रपुरा और पालावास गांव डूब की स्थिति में पहुंच गए। ग्रामीणों की आवाजाही भी थम गई। गांव में बाढ़ जैसे हालात दिखाई दे रहे हैं। दोनों गांव में पूर्व में भी ऐसी हालत हो चुके थे, लेकिन जिम्मेदारों ने पानी निकास की व्यवस्था नहीं करने से फिर से यह हालात बन गए। ग्रामीण अब जिम्मेदारों से इस आफत से बाहर निकालने की गुहार लगा रहे हैं।
दोनों गांव के किसानों का कहना है जो खरीफ की फसल बुवाई की थी, वह खेतों में पानी भरने से बर्बाद हो गई । शुक्रवार दोपहर बाद जिला प्रशासन गांवों की समस्या को लेकर हरकत में आया। अतिरिक्त जिला कलक्टर सुमित्रा पारीक, उपखंड अधिकारी मनीष जाटव, जिला रसद अधिकारी हितेश मीणा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के उच्च अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। एडीएम ने अधिकारियों से राजमार्ग से मित्रपुरा की ओर जा रहे रोड को काटकर पानी निकासी की समुचित व्यवस्था तुरंत प्रभाव से करने के निर्देश दिए।
नांगल राजावतान उपखण्ड मुख्यालय सहित आसपास के गांवों में शुक्रवार सुबह हुई झमाझम बारिश से खेतों में पानी भर गया। तेज बारिश के चलते उपखंड मुख्यालय स्थित थाना परिसर व पुलिस कर्मियों के आवासों में पानी भरने से पुलिस कर्मियों को परेशानी हुई।

बच्चों को स्कूल जाने में हुई परेशानी


मंडावर उपखंड मुख्यालय सहित क्षेत्र में शुक्रवार सुबह से ही झमाझम बारिश शुरू हो गई। एक घंटे से अधिक समय हुई बारिश से पालिका क्षेत्र में सड़कें दरिया बन गई। बारिश के पानी से नाले लबालब हो गए और उनकी गंदगी सड़कों पर आ गई। इससे पालिका प्रशासन की सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई। झमाझम बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकी। सड़कों पर जलभराव होने से विशेषकर पैदल आने-जाने वाले लोगों को दिक्कत हुई। बारिश के चलते छोटे बच्चों को भी स्कूल जाने में परेशानी उठानी पड़ी।

महुवा कस्बे में 74 एमएम बारिश दर्ज


महुवा कस्बे सहित क्षेत्र में शुक्रवार सुबह जमकर बारिश हुई। महुवा कस्बे में 74 एमएम बारिश दर्ज की गई। कस्बे के मुख्य बाजार में पानी भराव होने के कारण अनेक दुकानों में पानी घुसने से व्यापारियों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। बाजार में घुटनों से ऊपर तक पानी भर गया। इधर , जिला अस्पताल परिसर भी पानी से लबालब हो गया। अस्पताल में प्रवेश के लिए रास्ता तक नहीं बचा। बारिश के कारण नेशनल हाइवे पर भी पूरी तरह पानी भर गया और सड़क भी अनेक जगह से क्षतिग्रस्त हो गई।
नेशनल हाइवे पर ठेकड़ा में सड़क पर गड्ढा हो जाने के कारण अनेक वाहन चालक चोटिल हो गए। मंडावर रोड पर पानी भरने के कारण स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई दुपहिया वाहन चालक पानी में गिरकर चोटिल हो गए। जयपुर रोड पर पेट्रोल पंप के सामने भी पानी भरने के कारण नालों से गंदगी निकलकर सड़क पर नजर आने लगी। मुख्य बाजार के व्यापारियों ने पानी निकासी उचित तरीके से करवाने की मांग की है।

Hindi News / Dausa / Heavy Rain In Rajasthan: राजस्थान में भारी बारिश, इन दो गांवों में बाढ़ के हालात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.