दौसा

रेल प्रशासन की अनदेखी यात्रियों पर भारी

– आठ माह से बंद पड़ा है निर्माण कार्य

दौसाSep 29, 2018 / 12:47 pm

Rajendra Jain

रेल प्रशासन की अनदेखी यात्रियों पर भारी

बांदीकुई.
रेल प्रशासन एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की अनदेखी यात्रियों के लिए भारी पड़ती दिखाई रहे दे रही है। क्योंकि यहां केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल की ओर से रेलवे स्टेशन को आदर्श स्टेशन बनाने के लिए द्वितीय प्रवेश द्वार एवं यात्री प्रतिक्षालय को जनवरी माह 2018 में ध्वस्त करा दिया, लेकिन आठ माह बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। इससे यात्रियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी रही है। रेल प्रशासन अभी तक नक्शा अप्रुव्ड नहीं होने की बात कहकर पल्ला झाड़ रहा है। सूत्रों के अनुसार केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल इस स्टेशन को सर्वसुविधायुक्त आदर्श स्टेशन बनाए जाने के लिए प्रयासरत हैं। इसके लिए करीब सवा करोड़ रुपए से अधिक का बजट भी स्वीकृत कराया। इसमें प्लेटफॉर्म छह पर रिटायनिंग रूम, प्रतीक्षालय, सुलभ कॉम्पलैक्स एवं टिकट खिड़की सहित अन्य सुविधाएं विकसित किया जाना प्रस्तावित है।
इसके लिए पुराने भवन को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया है। इसके बाद केन्द्रीय मंत्री, मण्डल रेल प्रबंधक व सहायक मण्डल रेल प्रबंधक के साथ दो बार मौका स्थिति का अवलोकन भी कर चुके हैं, लेकिन प्लेटफॉर्म का नक्शा अप्रुड नहीं होने के कारण मामला अटका हुआ है। निर्माण कार्य बंद होने से स्टेशन का सौन्दर्यकरण भी बिगड़ता जा रहा है, लेकिन किसी का भी निर्माण कार्य को शुरू कराए जाने की ओर कोई ध्यान नहीं है। ऐसे में अंधेर नगरी चौपट राजा वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। शहर के सिकंदरा रोड बस स्टैण्ड के सामने स्थित द्वितीय प्रवेश द्वार(प्लेटफॉर्म छह) से ही यात्रियों की आवाजाही अधिक है।
क्योंकि मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु ट्रेन से उतर कर ही सीधे प्लेटफॉर्म छह से निकल कर बस स्टैण्ड पहुंचते हैं। जबकि आगरा से जयपुर के बीच संचालित अधिकांश ट्रेनें भी प्लेटफॉर्म छह से ही गुजरती हैं। इस रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन करीब 8 हजार यात्री आवाजाही करते हैं। गत दिनों ट्रेन के ठहराव के लिए झण्डी दिखाने आए सांसद हरीश चन्द मीणा से भी शहर के लोगों ने प्लेटफॉर्म छह के द्वितीय प्रवेश द्वार पर बंद पड़े निर्माण कार्य को चालू कराए जाने की मांग की थी, लेकिन इसके बाद भी अभी तक स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है।

यात्री किसे बताएं अपनी पीड़ा
यात्रियों का कहना है कि कई बार स्थानीय रेल प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को वस्तुस्थिति से अवगत करा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आखिर अब वे अपनी पीड़ा किसे बताए। क्योंकि जयपुर-भरतपुर रेल मार्ग पर संचालित होने वाली कुछ ट्रेनों का संचालन भी प्लेटफार्म छह से होता है। इसमें ऋषिकेश-बांदीकुई, डीएमयू, आगरा फोर्ट एवं मरुधर एक्सप्रेस सहित कुछ ट्रेनें प्लेेटफार्म छह से गुजरती हैं। प्लेटफार्म पर शौचालय एवं सुलभ कॉम्पैक्स की कमी भी अखर रही है। छाया के लिए टीन शैड एवं कुर्सियां भी यात्री भार को देखते हुए अपर्याप्त हैं। ऐसे में यात्रियों को पड़ों की छांव में बैठ कर या फिर दुकानों पर बैठ कर समय बिताना पड़ता है।
इसके अलावा रेलवे की ओर से पुराने भवन को तोडऩे के बाद अस्थाई टिकिट खिड़की संचालित कर रखी है। इस टिकिट खिड़की पर भी कोई सुविधा नहीं है। यात्रियों को ट्रेन देरी से आने पर इंतजार करने के लिए तक कोई जगह नहीं है। प्लेटफार्म पर आंवारा जानवर विचरण कर रहे हैं। इससे यात्रियों के चोटिल होने का अंदेशा बना रहता है। (ए.सं.)

Hindi News / Dausa / रेल प्रशासन की अनदेखी यात्रियों पर भारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.