लालसोट उपखण्ड अधिकारी नरेन्द्र कुमार मीना ने बताया कि निर्झरना तहसील कार्यालय की राजस्व टीम कार से क्षेत्र में एक रास्ता विवाद के कारण फील्ड में जा रही थी। इसी दौरान शिवसिंहपुरा गांव के पास सामने से आ रहे बजरी के खाली डंपर से कार की टक्कर हो गई। इससे कार में सवार नायब तहसीलदार गिर्राज शर्मा निवासी व्यासों का नोहरा तहसील राहुवास, गिरदावर दिनेश शर्मा निवासी दौसा एवं दिनेश शर्मा निवासी सुंदरपुर थाना मंडावरी की मौके पर ही मौत हो गई।
गिरदावर मुकलेश मीना पुत्र रामबिलास मीना निवास कोड्य़ाई तहसील बौंली, पटवारी प्रदीप शर्मा पुत्र दामोदर शर्मा निवासी दौसा एवं अभिषेक पुत्र अश्विनी शर्मा निवासी डिडवाना घायल हो गए। घायल गिरदावर मुकलेश एवं पटवारी प्रदीप को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया, जबकि अभिषेक को दौसा जिला हॉस्पिटल भेजा गया।
तीनों मृतक राजस्वकर्मियों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिए। हादसे के बाद अस्पताल में जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार, एसपी रंजीता शर्मा, विधायक रामबिलास मीना सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया। इस दुखद हादसे पर राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित कई राजनेताओं ने भी शोक जताया।