बैठक में गुर्जर नेता पूर्व सरपंच अमरसिंह कसाना ने कहा कि सरकार द्वारा एमबीसी आरक्षण में बेरोजगार युवाओं को पूरा लाभ नहीं दिया जा रहा। जिससे समाज में नाराजगी है। सरकार इस व्यवस्था को जल्द से सुधार करें। बांदीकुई के पूर्व विधायक गजराज खटाना ने कहा कि सरकार को एमबीसी आरक्षण का पूरा लाभ अभ्यर्थियों को देना चाहिये। सरकार को भेदभाव वाली राजनीति नहीं अपनानी चाहिए।
यह भी पढ़ें
उपचुनाव से पहले राजस्थान के 21 जिलों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी! भजनलाल सरकार कर रही ये तैयारी
सरकार को 15 नवम्बर तक का अल्टीमेटम
राजस्थान गुर्जर महासभा के महामंत्री रतनसिंह पटेल बांदीकुई ने कहा कि 15 नवम्बर तक राज्य सरकार द्वारा एमबीसी आरक्षण का 5 प्रतिशत आरक्षण का पूरा लाभ नहीं दिया तो 16 नवंबर से बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र से हजारों की तादाद में गुर्जर समाज के लोग जयपुर मुख्यमंत्री आवास को पैदल कूच करेंगे। सरकार द्वारा गुर्जर समाज के अभ्यर्थियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। जो गुर्जर समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। सरकार आरक्षण को सही तरीके से क्रियान्वित करें। यह भी पढ़ें