scriptये साहब ने क्या लिख डाला, दौसा कलक्टर ने गुर्जर आंदोलन को सरकार की उदासीनता का बताया परिणाम | Gurjar agitation in Rajasthan | Patrika News
दौसा

ये साहब ने क्या लिख डाला, दौसा कलक्टर ने गुर्जर आंदोलन को सरकार की उदासीनता का बताया परिणाम

ये साहब ने क्या लिख डाला, दौसा कलक्टर ने गुर्जर आंदोलन को सरकार की उदासीनता का बताया परिणाम

दौसाDec 08, 2017 / 05:01 pm

dinesh

gurjar aandolan
जयपुर/दौसा। दौसा कलक्टर नरेश शर्मा का एक लैटर चर्चा और बहस का विषय बना हुआ है। दरअसल आज दौसा में गुर्जर समाज के लोग आक्रोश रैली निकाल रहे हैं। देवनारायण मंदिर में हो रही इस रैली को लेकर दौसा कलक्टर ने छह एडीएम नियुक्त किए हैं। पुलिस का भी भारी बंदोबस्त किया गया है। रैली की अगुवाई कर रहे सुरेन्द्र गुर्जर का कहना है कि हमने सरकार को कोई लैटर या ज्ञापन नहीं दिया है। कलक्टर से कोई बातचीत नहीं हुई है। कोई ज्ञापन भी नहीं दिया है। आज आंदोलन के बाद ज्ञापन देना है।
यह लिखा कलक्टर ने
मामले को लेकर दौसा कलेक्ट्री से कल शाम निकला आदेश चर्चा का विषय बना हुआ है। आदेश में गुर्जर आंदोलन को सरकार की उदासीनता का परिणाम बताया गया है। आदेश में लिखा गया है कि… गुर्जर समाज के युवा वर्ग द्वारा समाज के आरक्षण के मुद्दे को नहीं सुलझाकर सरकार द्वारा उदासीनता बरतने के विरोध में एवं गुर्जर समाज को पचास प्रतिशत के अंदर ही आरक्षण देने सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर समाज के युवा विरोध-प्रदर्शन और रैली का आयोजन कर रहे हैं।

Hindi News / Dausa / ये साहब ने क्या लिख डाला, दौसा कलक्टर ने गुर्जर आंदोलन को सरकार की उदासीनता का बताया परिणाम

ट्रेंडिंग वीडियो