मामले को लेकर दौसा कलेक्ट्री से कल शाम निकला आदेश चर्चा का विषय बना हुआ है। आदेश में गुर्जर आंदोलन को सरकार की उदासीनता का परिणाम बताया गया है। आदेश में लिखा गया है कि… गुर्जर समाज के युवा वर्ग द्वारा समाज के आरक्षण के मुद्दे को नहीं सुलझाकर सरकार द्वारा उदासीनता बरतने के विरोध में एवं गुर्जर समाज को पचास प्रतिशत के अंदर ही आरक्षण देने सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर समाज के युवा विरोध-प्रदर्शन और रैली का आयोजन कर रहे हैं।