इन छात्राओं के बयान का वीडियो जिला कलक्टर तक पहुंच गया तो शिक्षा महकमे में हडक़म्प मच गया। परिजनों का भी रोष फूट पड़ा और मंगलवार को सभी स्कूल में जमा हो गए। जिला मुख्यालय से शिक्षा व पुलिस के अधिकारी स्कूल पहुंचे। सभी के बयान लेने के बाद प्रारंभिक जांच में दोषी मानते हुए आरोपी शिक्षक रामकरण शर्मा को निलम्बित कर दिया गया।
साथ ही प्रधानाचार्य ओमप्रकाश शर्मा ने महिला थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है। सूत्रों के अनुसार छात्राओं ने आरोप लगाया कि शिक्षक निजी अंगों को छूता था, लेकिन वे समझती नहीं थी। प्रशिक्षण में जब बेड टच के बारे में पता लगाया तो शिकायत की।