scriptGood News: अब पेंशनधारक घर बैठे ही दे सकेंगे जीवित होने का प्रमाण, जानिए क्या करना होगा | Good News: pensioners will be able to give proof of survival at home | Patrika News
दौसा

Good News: अब पेंशनधारक घर बैठे ही दे सकेंगे जीवित होने का प्रमाण, जानिए क्या करना होगा

दौसा जिले में राज्य व केंद्र सरकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के वार्षिक सत्यापन के लिए पेंशनधारियों को अब कार्यालयों या ई-मित्र के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

दौसाJan 17, 2023 / 04:03 pm

Santosh Trivedi

good_news.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/दौसा। जिले में राज्य व केंद्र सरकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के वार्षिक सत्यापन के लिए पेंशनधारियों को अब कार्यालयों या ई-मित्र के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सरकार संभवत: 26 जनवरी से एक मोबाइल एप शुरू करने जा रही है, जिससे पेंशनर्स घर बैठे ही अपने जीवित होने का प्रमाण दे सकेंगे। उल्लेखनीय है कि राजस्थान पत्रिका ने 31 दिसम्बर को ‘बॉयोमेट्रिक सत्यापन नहीं होने से अटक जाएगी 91 हजार लाभार्थियों की पेंशन’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। अब विभाग सत्यापन की नई व्यवस्था लागू करने जा रहा है, जिससे जिले में 2 लाख 8 हजार 757 पेंशनधारकों को लाभ होगा।

पेंशनर्स को मोबाइल एप पर अपना जन आधार नंबर और सामान्य जानकारी फीड करके सिर्फ चेहरा स्कैन करना होगा। इसके बाद पेंशन का नवीनीकरण हो जाएगा। इस नई व्यवस्था से उनको भी लाभ होगा जिनके अंगूठे व आंखों की पुतली स्कैन नहीं होने से पेंशन रुक जाती है। हाल ही में विभाग के सचिव डॉ. समित शर्मा ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं। गौरतलब है कि सामाजिक पेंशनर्स को हर साल सत्यापन कराकर खुद के जीवित होने व पेंशन का हकदार होने का प्रमाण देना होता है। इसके अभाव में सरकार की ओर से मिलने वाली सामाजिक पेंशन का भुगतान उनके खातों में रुक जाता है। दौसा जिले में जनवरी के पहले पखवाड़े तक 74.32 प्रतिशत पेंशनर्स अपना सत्यापन करा सके हैं। 53 हजार 619 पेंशनरों का सत्यापन अभी शेष है।

अभी फिंगर प्रिंट मिलान में आ रही दिक्कत-
वर्तमान में सामाजिक सुरक्षा के पेंशनधाारियों को ई-मित्र केन्द्र पर बॉयोमेट्रिक आधारित सत्यापन किया जाता है। इसमें बुजुर्गों के फिंगर प्रिंट मिलान में दिक्कत आ रही थी। वहीं कई बुजुर्ग आने-जाने में समक्ष नहीं होते हैं। मोबाइल एप से वार्षिक सत्यापन की प्रक्रिया सरल एवं सुविधाजनक हो जाएगी। वहीं फेस स्केनिंग से मृतक व्यक्तियों के नाम से पेंशन उठाने का गड़बड़झाला भी रुक सकेगा।

यह भी पढ़ें

ASP Divya Mittal ने उदयपुर में की सबसे ज्यादा नौकरी, यहीं पर बनाया आलीशान रिसोर्ट और फार्म हाउस

ब्लॉकवार सत्यापन से वंचित पेंशनधारक-
ब्लॉक–लाभार्थी–सत्यापन शेष
बैजूपाड़ा-13310-2180
बांदीकुई-16551-4527
बसवा-12570-2998
दौसा-19313-4570
लालसोट-27665-9196
लवाण-9403-1259
महुवा-28655-6643
नांगल राजावतान-13878-2107
रामगढ़ पचवारा-13872-4219
सिकंदरा-17900-5756
सिकराय-20012-6034
बांदीकुई-2991-648
दौसा-6634-2042
लालसोट-3597-779
महुवा-2406-661
कुल 208757 53619

इनका कहना है…
मोबाइल एप के माध्यम से चेहरा सत्यापन प्रणाली की सुविधा जल्द शुरू होगी। इससे पेंशनधारकों को सुविधा होगी। वैसे दौसा जिले में करीब 75 प्रतिशत बॉयोमेट्रिक सत्यापन का कार्य पूर्ण हो गया है।
डॉ. करतारसिंह मीना, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग दौसा

Hindi News / Dausa / Good News: अब पेंशनधारक घर बैठे ही दे सकेंगे जीवित होने का प्रमाण, जानिए क्या करना होगा

ट्रेंडिंग वीडियो