इसके बाद विधायक ने टिकट लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बसवा स्टेशन तक यात्रा की। ट्रेन का ठहराव होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। ग्रामीणों ने बताया कि अरनिया स्टेशन के आस पास के गांवों के लोगों को भी आवागमन की समुचित व्यवस्था मिलेगी।
स्टेशन के पास अरनिया, किरतपुरा, झाडला, प्रतापपुरा, अक्षयपुरी, मोराड़ी सोमाडा, श्यामसिंहपुरा, मनोता, द्वारापूरा, देलाड़ी, मीतरवाडी सहित करीब दो दर्जन गांव के यात्री हर रोज अरनिया स्टेशन से उपखण्ड मुख्यालय बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, रेवाड़ी व जिला मुख्यालय दौसा, बस्सी व जयपुर के लिए अप डाउन करते हैं।
ऐसे में यात्रियों को सुविधा मिलेगी। अरनिया स्टेशन अधीक्षक कन्हैयालाल मीना ने बताया कि पहले दिन करीब 400 टिकट की बिक्री हुई। इस मोके पर रेलवे के अधिकारी, आस पास गांव के सभी सरपंच एवं सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
साबरमती-पटना स्पेशल ट्रेन का होगा संचालन
इधर त्योहारों के दौरान अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए साबरमती और पटना के मध्य स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 09463 साबरमती-पटना स्पेशल 3 नवंबर रविवार को शाम 6 बजे साबरमती से प्रस्थान कर सोमवार जयपुर स्टेशन पर सुबह 4.15 बजे आगमन और 4.25 बजे प्रस्थान कर मंगलवार 5 नवंबर को सुबह 10 बजे पटना पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन संख्या 09464 पटना-साबरमती स्पेशल मंगलवार 5 नवंबर को दोपहर 1 बजे पटना से रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर बुधवार शाम 17. 30 बजे आगमन एवं 17. 40 बजे प्रस्थान कर गुरुवार सुबह 5. 30 बजे साबरमती स्टेशन पहुंचेगी। मार्ग में मेहसाणा, पालनपुर, आबूरोड, अजमेर, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या, अकबरपुर, जौनपुर, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा और दानापुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसमें 2 सेकंड एसी, 3 थर्ड एसी, 8 स्लीपर एवं 3 जनरल सहित 18 डिब्बे होंगे।
यह भी पढ़ें