सहायक वनपाल हाल नाका प्रभारी हेमलता मीना ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया कि रेंजर रामकिशन मीना, बीट प्रभारी अशोककुमार मीना एवं वनरक्षक मोहनलाल रैगर के साथ राजकीय वाहन से रोड साइड वृक्षारोपण के चैनेज 32 किमी से 40.600 किमी तक के चैनेज 37.700 से 38.000 किमी तक पहुंचकर देखा कि वहां कुछ जने सड़क किनारे पौधरोपण के लिए लगाई गई कांटेदार तार फेंसिंग तथा आरसीसी पोल एवं सैकडों हरे पौधों को नष्ट कर मिट्टी भरते हुए नजर आए। जब उनको राजकीय सपत्ति को नुकसान पहुंचाने से मना किया तो वे कर्मियों के साथ अभद्रता करते हुए धक्का मुक्की करने लग गए।
यह भी पढ़ें