Jaipur 2022 : वनरक्षक परीक्षा के दूसरे दिन सुरक्षा के खास इंतजाम, देखें तस्वीरें
भरतपुर: पकड़ा फर्जी परीक्षार्थी: सेवर क्षेत्र के एक परीक्षा केंद्र पर मूल परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देते एक मुन्नाभाई को गिरफ्तार किया गया। वह 50 हजार में परीक्षा देने के लिए तैयार हुआ था। आरोपी युवक जिले के खोह थाने के गांव के महमदपुरा निवासी हरिओम पुत्र राजवीर के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। परीक्षा देने वाला आरोपी अलीगढ़ के बलुआ का रहने वाला भानूप्रकाश शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
वनरक्षक भर्ती परीक्षा- पहली पारी में 49.19 फीसदी, दूसरे चरण में 51.62 फीसदी अभ्यार्थी शामिल
भीलवाड़ा: अभ्यर्थी ने दूसरे सेंटर पर दी परीक्षा: यहां एक परीक्षा केन्द्र पर वीक्षक के बिना जांच-पड़ताल के अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दे दिया जबकि उसका केन्द्र कहीं और था। अभ्यर्थी को पेपर भी दे दिया गया। करीब पन्द्रह मिनट बाद पता चला। हालांकि अभ्यर्थी को वहीं पर पूरा पेपर हल करने दिया गया।