सूचना मिलने पर बिछिया सरपंच विष्णु शर्मा और तहसीलदार मदनलाल मीना मौके पर पहुंचे। जेसीबी की मदद से करीब डेढ़ घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद रामनिवास को बाहर निकाला गया। अस्पताल में जांच के दौरान डॉक्टरों ने रामनिवास मीना को मृत घोषित कर दिया।
बोरवेल की मिट्टी सही करने के दौरान हादसा
सरपंच ने बताया कि रामनिवास के खेत में लगे बोरवेल की गहराई 160 फीट है और उसमें बारिश का पानी जा रहा था। इसे रोकने के लिए रामनिवास बोरवेल की मिट्टी सही कर रहा था। खुदाई के दौरान अचानक मिट्टी धंस गई। हादसा सुबह करीब 11.30 बजे हुआ। रामनिवास को बाहर निकालने में करीब डेढ़ घंटे का समय लगा। मृतक के भाई छाजूलाल मीना ने बताया कि रामनिवास को अचेत अवस्था में बाहर निकाला गया। अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। भाई ने बताया कि रामनिवास के परिवार में एक बेटा और दो बेटियां हैं।