जानकारी के मुताबिक दौसा जिले में मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के भालपुर गांव में पानी की पाइप लाइन निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ। लेकिन, इस मामले में पुलिस ने एक तरफा कार्रवाई की। जिसके एक पक्ष में आक्रोश व्याप्त है। इसके बाद शाम करीब 6 बजे परिवार के चार लोग पानी की टंकी पर चढ़ गए। दो महिला, एक पुरुष और एक 7 साल का बच्चा रातभर से पानी की टंकी पर चढ़े हुए है।
समझाइश में जुटा पुलिस प्रशासन
ग्रामीणों के पानी की टंकी पर चढ़ने की सूचना मिलते ही बालाजी पुलिस रात को ही मौके पर पहुंच गई। तहसीलदार भी मौके पर है। जहां परिजनों से लगातार समझाइश की कोशिश की जा रही है। लेकिन, अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है। टंकी पर चढ़े लोगों का आरोप है कि पुलिस ने एक तरफा कार्रवाई करते हुए उनके परिवार के सदस्य को शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया है।टंकी पर चढ़े लोग दे रहे आत्मदाह की धमकी
प्रशासन द्वारा सुरक्षा के लिहाज से सिविल डिफेंस की टीम द्वारा जाल बिछवाने के लिए बात की गई। लेकिन, टंकी पर चढ़े लोगों के द्वारा जाल लगवाने पर आग लगाकर टंकी से कूदने की धमकी दी जा रही है। साथ ही मौके पर उनकी समस्या का समाधान करने के बाद ही टंकी से नीचे उतरने की बात कह रहे है। जिसके चलते मौके पर मौजूद स्थानीय थाना पुलिस की चिंता बढ़ती हुई जा रही है। यह भी पढ़ें
पिकअप की टक्कर से 35 फीट दूर जाकर गिरे स्कूटी सवार युवक, तीनों की मौत
ये है पूरा मामला
दरअसल, बुधवार को सुबह थाना क्षेत्र के भालपुर गांव में पानी की पाइप लाइन को लेकर दो पक्षों की महिलाओं में विवाद हो गया था। इस दौरान एक पक्ष का राकेश मीना बालाजी थाने मामला दर्ज कराने गया था। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मामले में एक तरफा कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कराने गए युवक को ही शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया था। जिससे नाराज होकर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए राकेश मीना की पत्नी सुनीता, छोटा भाई रिंकेश मीना और छोटे भाई की पत्नी मनीषा पत्नी महेंद्र मीना सात साल के बच्चे को साथ लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गए। जो अभी 18 घंटे बाद भी अपनी मांगों को लेकर पानी की टंकी पर चढ़े हुए है।