इन दिनों भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा और कांग्रेस प्रत्याशी मुरारीलाल मीणा खेतों में पहुंचकर किसानों को रिझाने में जुटे है। सोशल मीडिया पर भी दोनों पार्टियों के नेताओं की तस्वीरें वायरल हो रही है। जिसमें भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा फसल काटते नजर आ रहे हैं तो कांग्रेस प्रत्याशी मुरारीलाल मीणा चिलचिलाती धूप में किसानों से चर्चा करते दिख रहे है।
महुवा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी का काफिला एक गांव से गुजरा तो कुछ महिलाएं व पुरुष किसान खेत में गेहूं की फसल काटते दिखाई दिए। इसको देखकर कन्हैयालाल मीणा रुके और वे किसानों के पास पहुंचे। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा और महुवा विधायक राजेंद्र प्रधान ने किसानों के काम में हाथ बंटाया और गेहूं की फसल की कटाई की।
कांग्रेस नेता विवेक धाकड़ देर रात तक रहे सीपी जोशी के साथ, सुबह मौत को गले लगाया, हर कोई स्तब्ध
महुवा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी द्वारा लावणी करने की यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फसल काटने के इस दृश्य को देखने वाले लोग यही कमेंट कर रहे हैं कि कल तक ये नेता एसी गाड़ियों में बैठकर बगल से निकल जाते थे। किसान हाथ जोड़ता था…लेकिन, जवाब नहीं मिलता था। आज ये ही किसान के हाथ जोड़कर उनके काम में हाथ बंटा रहे हैं। सच है कि वोट के लिए नेताओं को क्या-क्या नहीं करना पड़ता हैं।
इसी तरह कांग्रेस प्रत्याशी मुरारीलाल मीणा की भी किसानों को रिझाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मुरारीलाल मीणा भी अपने चुनाव प्रचार के दौरान ट्रैक्टर पर सवार हुए और चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने किसान की पहचान माने जाने वाले ट्रैक्टर को चलाया और किसानों के बीच जाकर वोट मांगे।