सुबह से ही आंधी चलने से धूल के गुबार उडऩा शुरू हो गए थे। इससे मकानों व दुकानों में मिट्टी की परत सी जम गई। लोगों को दिनभर घर व दुकानों से मिट्टी साफ करनी पड़ी। दुपहिया वाहन चालकों को भी मुंह पर कपड़ा बांधकर वाहन चलाने पड़े। जिन वाहन चालकों के पास रुमाल, चश्मा व हेलमेट नहीं था, उनका हाइवे पर चलना मुश्किल हो गया।
दोपहर को मौसम साफ हो गया और तेजधूप व भीषण गर्मी ने लोगों को झुलसा दिया। लेकिन शाम को फिर से मौसम का मिजाज बदल गया और काली घटाएं छा गई। तेज हवा के कारण बिजली निगम ने भी दिनभर कईबार बिजली कटौती की। इससे लोगों को परेशानी हुई।