दौसा

जिला कलक्टर ने किया तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण

राजस्व कर्मचारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश : inspection

दौसाDec 23, 2019 / 10:37 pm

Rajendra Jain

जिला कलक्टर ने किया तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण

मण्डावर. जिला कलक्टर अविचल चतुर्वेदी ने सोमवार को तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षक कर राजस्व कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जानकारी के अनुसार जिला कलक्टर ने तहसील कार्यालय परिसर में कानूनगो, पटवारी, राजस्व रिकॉर्ड रूम सहित रूमों का निरीक्षण किया गया। inspection
निरीक्षण के दौरान उन्होंने तहसीलदार मण्डावर हरकेश मीणा को तहसील परिसर एवं शौचालयों की समय-समय पर साफ-सफाई करवाकर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने, रिकॅार्ड दाखला व गैर-खातेदारी से खातेदार के अधिकार का दिसम्बर माह में निस्तारण करने, ऑनलाइन कार्यों को शीघ्र पूरा कर फरियादियों की समस्याओं का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। inspection
वहीं उन्होंने पटवारियों को मुख्यालय पर रहने के लिए पाबंद करने के दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर तहसीलदार हरकेश मीणा,कानूनगो उमाकांत मीणा, मुरारी लाल सैनी, मधुसिंह, सुरेश बैरवा, शिवशंकर सैनी, मीना यादव सहित अनेक राजस्व कर्मचारी मौजूद थे। inspection

दो चिकित्सकों को 17 सीसीए में नोटिस जारी
बैठक में अनुपस्थित और लक्ष्य पूरे नहीं करने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
दौसा. जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में समय पर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने व सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य सेवाओं में आमजन को लाभान्वित करवाने मे कोताही बरतने वाले चिकित्सा प्रभारी अधिकारियों को सोमवार को जिला कलक्टर अविचल चतुर्वेदी ने सावचेत किया। inspection
जिला कलक्टर दो चिकित्सकों को 17 सीसीए में नोटिस जारी करने तथा बैठक में अनुपस्थित और लक्ष्य पूरे नहीं करने वाले चिकित्सा अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हंै। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में लवाण सीएचसी के चिकित्साधिकारी डॉ. बनवारी लाल मीना व चिकित्सा प्रभारी अधिकारी पापड़दा डॉ. मुकेश मीना मौजूद नहीं थे। inspection
इससे नाराज जिला कलक्टर ने दोनों चिकित्सकों को तत्काल प्रभाव से 17 सीसीए के तहत चार्जशीट देने के लिए सीएमएचओ डॉ. पीएम वर्मा को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो चिकित्सक मौजूद थे, लेकिन लक्ष्य पूरे नहीं किए हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। inspection

उन्होंने नाराज होकर कहा कि जो चिकित्सा प्रभारी अधिकारी सीएचसी में संस्थागत प्रसव नहीं करवा पा रहे हंै तथा चिकित्सा सुविधाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को समय पर नहीं दे पा रहे हंै, वे चिकित्सा के क्षेत्र में पूर्ण नहीं माने जा सकते हंै। उन्होंने आमजन की परेशानी को देखते हुए महुवा की बड़ागांव सीएचसी को मरीजों के लिए खोलने करने के लिए भी सीएमएचओ को निर्देश दिए। inspection
उन्होंने बताया कि बडागांव सीएचसी का नया भवन बन चुका है, लेकिन अभी तक इसमें मरीजों का उपचार नहीं हो रहा। सीएचसी अभी तक पुराने भवन में ही चल रही है, जहां डिलीवरी करना संभव नहीं है। ऐसे में जिला कलक्टर ने तत्काल प्रभाव से बड़ागांव सीएचसी में मरीजों का उपचार शुरू करने के निर्देश सीएमएचओ को निर्देश दिए और कहा कि इस सप्ताह वे खुद इसका निरीक्षण करेंगे। inspection

बैठक में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरपी मीणा, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुभाष बिलोनिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक गौरव गुप्ता, पीएमओ डॉ सीएल मीणा सहित सभी ब्लॉकों के बीसीएमओ, बीपीएम, सीएचसी और पीएचसी प्रभारी मौजूद थे। inspection

Hindi News / Dausa / जिला कलक्टर ने किया तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.