सचिन पायलट ने कहा कि दौसा के उपचुनाव पर पूरे देश की नजर थी। लेकिन, कार्यकर्ताओं की मेहनत से हमारी पार्टी को कामयाबी मिली। चुनौतीपूर्ण समय में सरकार और प्रशासन के दबाव के बावजूद सभी ने एकजुटता दिखाई। सांसद मुरारीलाल मीना सहित सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने एकजुटता व ताकत लगाकर कांग्रेस का मान-सम्मान बढ़ाया है।
दौसा में पार्टी की जड़ें मजबूत
पायलट ने कहा कि एक तरफ प्रदेश की अन्य सीटों पर परिणाम हमारे पक्ष में नहीं आया, लेकिन दौसा ने सदैव सहयोग किया है। देशभर में दिखा दिया है कि दौसा में पार्टी की जड़ें मजबूत है। साधारण कार्यकर्ता को सबने सहयोग कर विधायक बनाया है। हम सब एकजुट नहीं रहते तो यह आसान नहीं था। हर वर्ग का वोट पार्टी को मिला, जबकि भाजपा ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। इस चुनाव से आने वाले समय में हम सबको ताकत मिलेगी।