दौसा

महिला परिवहन निरीक्षक की ‘दबंगई’, ट्रक चालक की पिटाई, वीडियो वायरल

दौसा परिवहन विभाग की निरीक्षक मुक्ता सोनी एक बार फिर चर्चा में आई हैं। एक वायरल वीडियो में वे कार्मिक के साथ मिलकर ट्रक चालक को पकड़कर पिटाई करती नजर आ रही हैं।

दौसाDec 26, 2024 / 09:20 pm

Kamlesh Sharma

दौसा। परिवहन विभाग की निरीक्षक मुक्ता सोनी एक बार फिर चर्चा में आई हैं। एक वायरल वीडियो में वे कार्मिक के साथ मिलकर ट्रक चालक को पकड़कर पिटाई करती नजर आ रही हैं। ऐसे में लोग परिवहन अधिकारियों के व्यवहार पर सवाल भी उठा रहे हैं।
गौरतलब है कि दस दिन पूर्व दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर टोलकर्मियों और निरीक्षक की कहासुनी का वीडियो वायरल हुआ था। तब टोलकर्मियों ने आरोप लगाया था कि निरीक्षक एक्सप्रेस-वे पर ट्रकों के चालान काट रही थी, जबकि नियमानुसार एक्सप्रेस वे पर वाहनों को रोका नहीं जा सकता।
जुलाई में बजरी माफिया से मुक्ता सोनी का विवाद सामने आया था। तब इंस्पेक्टर ने लालसोट थाने में धक्का-मुक्की व मारपीट कर गाड़ी में रखी 1.36 लाख रुपए से भरी अटैची को लूटकर चालानशुदा दो डंपर छुड़ा ले जाने का कराया था। गौरतलब है कि सोनी 70 हजार की रिश्वत के मामले में वर्ष 2019 में सीकर जिले के रींगस में ट्रेप भी हो चुकी हैं, तब विभाग ने निलंबित किया था। अब दौसा जिले में नियुक्त हैं तथा लगातार विवादों से नाता जुड़ रहा है।
यह भी पढ़ें

दौसा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर चालान काटने पर विवाद, RTO के उड़नदस्ते पर अवैध वसूली का आरोप

इनका कहना है…

बिना परमिट व बकाया टैक्स के मामले में दिल्ली नंबर ट्रक को सीज कर रहे थे। अचानक चालक मोबाइल छीनकर भागने लगा। इसलिए उसे पकडकऱ मोबाइल वापस ले रहे थे। बाद में ट्रक को सीज कर लिया। चालक ने माफी मांग ली तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कराया।
मुक्ता सोनी, परिवहन निरीक्षक

Hindi News / Dausa / महिला परिवहन निरीक्षक की ‘दबंगई’, ट्रक चालक की पिटाई, वीडियो वायरल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.