दौसा. गीजगढ़ कस्बे के श्योजीदास महाराज सन्त आश्रम पर भाजपा कार्यकर्ताओं का स्नेह मिलन समारोह भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष विक्रम बंशीवाल की अध्यक्षता आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ.किरोड़ीलाल मीणा ने कांग्रेस पर जमकर गरजे और कहा कि सिकराय विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में हर विभाग में जितना भृष्टाचार व मनमानी है, वैसी कभी नहीं देखी। सरकारी योजना में जल जीवन में गांवों के करोड़ों रुपयों के बजट में भ्रष्टाचार के चलते पाइप लाइनों को उबड़ खाबड़ बिछाकर, सड़कों को खोदकर बिना पानी के ही मिलीभगत से भुगतान उठा रहे हैं। वीसीआर के नाम पर रुपए ऐंठ रहे हैं। कांग्रेस सरकार में आपसी लड़ाई में जनता पीस रही है।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को जमकर कोसते हुए कहा कि वर्तमान सरकार जिन वादों को लेकर सत्ता में आई, उनमें से एक भी वादे को पूरा नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि किसानों के कर्ज माफी की जगह उनको जमीन कुर्की के नोटिस थमा देने से किसान आत्महत्या पर मजबूर हो गए, वहीं संविदा कर्मियों को नियमित नहीं करने से 365 दिन जयपुर की सड़कों पर धरना प्रदर्शन होता रहा है। सरकार में मंत्री के पति को आईएएस और एक ही परिवार के तीन सदस्यों को आरएएस पदों पर बैठाकर योग्यताधारी के साथ अन्याय किया। बाजरे को समर्थन मूल्य पर नहीं लिया। बिजली पर सरचार्ज लगाकर जनता के साथ अन्याय किया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र से राज्य विकास के लिए आने वाले पूरे बजट राशि के लिए भाजपा की सरकार बनाने की बात कही। इससे पूर्व सांसद किरोड़ी लाल, पूर्व केबिनेट मंत्री अरुण चतुर्वेदी का 51 किलो फूल माला व गदा भेंट कर स्वागत किया ।
श्योजी दास मंदिर में सांसद ने एकल ङ्क्षबदु लगाने, विक्रम बंशीवाल ने चारदीवारी करवाने, कल्याण बैरवा ने मंदिर का रंगरोगन करवाने की बात कही । कार्यक्रम में गीजगढ़ भाजपा मंडल के अध्यक्ष के नहीं आने पर सांसद मीना ने नाराजगी जताई। इस दौरान ब्रजकिशोर उपाध्याय, प्रहलाद शास्त्री, सरपंच विपिन घूमणा, महेश गुर्जर, रामकेश पाटन, रामफूल मीना,कमलेश शर्मा, धुंधीराम, अमरङ्क्षसह कसाना, विशम्भर सहित अन्य हजारों कार्यकर्ताओ की भीड़ रही।