दौसा

कार में मिले 1.96 करोड़ नकद व चार करोड़ के चेक, नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने रोकी थी कार

Dausa News: राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर भांडारेज मोड़ के समीप दौसा विधानसभा उपचुनाव की आचार संहिता के चलते की जा रही पुलिस की नाकेबंदी के दौरान बुधवार देर रात को जांच के दौरान कार से 1 करोड़ 96 लाख रुपए की नकदी व 4 करोड रुपए के दो चेक जब्त किए हैं।

दौसाOct 17, 2024 / 08:39 pm

Kamlesh Sharma

Dausa News: दौसा। राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर भांडारेज मोड़ के समीप दौसा विधानसभा उपचुनाव की आचार संहिता के चलते की जा रही पुलिस की नाकेबंदी के दौरान बुधवार देर रात को जांच के दौरान कार से 1 करोड़ 96 लाख रुपए की नकदी व 4 करोड रुपए के दो चेक जब्त किए हैं। एक साथ भारी मात्रा में नकदी मिलने की सूचना पर पहुंचे सीओ रविप्रकाश शर्मा थाना अधिकारी हवा सिंह भी मौके पर पहुंचे।
नकदी के संबंध में कार चालक कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका और ना ही पुलिस जवाब से संतुष्ट हुई। इस पर आयकर विभाग जयपुर की टीम एसएन शर्मा के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और नकदी की गिनती कर आयकर अधिनियम के तहत जब्ती की कार्रवाई को अंजाम दिया। गौरतलब है कि 10 लाख से अधिक नकदी मिलने पर प्रकरण की जांच आयकर विभाग करता है।
पुलिस ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव के चलते दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे इंटरचेंज के समीप भांडारेज मोड़ पर जांच के दौरान जयपुर से गुड़गांव की ओर जा रही एक कार को रोका गया। इसमें अभिनय सक्सेना निवासी गुड़गांव अपनी पत्नी व ड्राइवर के साथ मौजूद था। जांच के दौरान 1 करोड़ 96 लाख रुपए की नकदी व तथा 3.79 करोड़ व 21 लाख का एक-एक चेक मिला।
यह भी पढ़ें

10 हजार की रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल गिरफ्तार, प्रकरण में नाम हटाने के लिए मांगे थे 20 हजार

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में कार सवार नकदी के बारे में संतोषप्रद जवाब व दस्तावेज नहीं दे पाए। आयकर विभाग की टीम ने 1 करोड़ 95 लाख 50 हजार रुपए तथा दोनों चेक जब्त कर लिए तथा 50 हजार रुपए कार सवार को नियमानुसार खर्चे के लिए दिए गए।

Hindi News / Dausa / कार में मिले 1.96 करोड़ नकद व चार करोड़ के चेक, नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने रोकी थी कार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.