वहीं, एबीवीपी ने महुवा कॉलेज व बांदीकुई कन्या कॉलेज में अध्यक्ष पद पाया। दौसा पीजी, लालसोट पीजी, सिकराय, सिकंदरा, बांदीकुई पीजी, संस्कृत दौसा व तलावगांव-महाराजपुरा संस्कृत कॉलेज में निर्दलीयों ने अध्यक्ष पद पर जीत पाई। दौसा व लालसोट कन्या कॉलेज में एनएसयूआई ने क्लीन स्वीप किया। वहीं अन्य कॉलेजों में एनएसयूआई व निर्दलीयों के बीच टक्कर हुई। जिले के सबसे बड़े पंडित नवलकिशोर शर्मा पीजी महाविद्यालय दौसा, बांदीकुई व लालसोट में निर्दलीयों को सफलता मिली।
अध्यक्ष बनते ही दिखाए तेवर, एसएचओ को धक्का देकर कहा: हटो निर्मल चौधरी कहते हैं मुझे, विवि का अध्यक्ष हूं
नहीं जीत सकी मंगेतर
पीजी कॉलेज में छात्रनेता रतिराम की मंगेतर सपना नहीं जीत सकी। हालांकि सपना दूसरे नंबर पर रही और कड़ी टक्कर दी। गौरतलब है कि खुद के अयोग्य होने पर रतिराम ने कॉलेज की छात्रा सपना से सगाई कर उसे मैदान में उतार था। यह मामला काफी चर्चा का विषय बना, लेकिन छात्रनेता की मंगेतर के नहीं जीतने से उनका सपना इस बार पूरा नहीं हो सका।