वार्ड मेंबर के चुनाव रद्द होने पर किरोड़ी ने क्या कहा?
दरअसल, किरोड़ी लाल मीणा दौसा में आज बूथ कार्यकर्ताओं एवं विधानसभा उपचुनाव के लिए कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के लिए पहुंचे थे। जहां मंत्री ने सबसे पहले आते ही बूथ प्रभारियों की हाजिरी की और पूछा कि बाकी प्रभारी क्यों नहीं आए? जिस पर कुछ लोग बरसात का बहाना बनाते हुए नजर आए। वहीं दौसा के वार्ड नंबर 17 में नगर परिषद के उपचुनाव रद्द होने पर डॉ. मीणा ने कहा कि धरना-प्रदर्शन का सबको अधिकार है। रही चुनाव रद्द करने की तो वोटिंग लिस्ट अधूरी होने के कारण यह चुनाव रद्द किया गया था। यह भी पढ़ें
पायलट का 47वां जन्मदिन आज, इस बार जयपुर में क्यों नहीं हो रहा जलसा? ये है वजह
कांग्रेस नेताओं के बयान पर किरोड़ी ने कहा कि चुनाव होगा जब देख लेंगे जमानत किसकी जब्त होती है। वहीं दौसा में विधानसभा उपचुनाव को लेकर कहा कि जनता तय करेगी, लेकिन भाजपा का जीतना तय है।RPSC के पुनर्गठन को लेकर पायलट-किरोड़ी साथ आए
इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि आरपीएससी के पुनर्गठन को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सचिन पायलट के उस सवाल का भी जवाब दिया है, जिसमें सचिन पायलट ने कहा था कि, ‘अब आरपीएससी का पुनर्गठन होना चाहिए’। इस विषय पर बोलते हुए किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि, “यह बात सही है कि आरपीएससी का पुनर्गठन होना चाहिए, लेकिन यह प्रक्रिया टेढ़ी है, सचिन पायलट ने उनकी सरकार के समय क्यों नहीं करवाया।” यह भी पढ़ें