दौसा

Rajasthan Politics: इस बड़े मुद्दे पर एक साथ आए सचिन पायलट और किरोड़ी लाल मीणा

Rajasthan Politics: मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने प्रतियोगिता परीक्षाओं के पेपर लीक मामले में हो रही कार्रवाई पर संतोष जताया है। कहा कि सरकार मजबूती से काम कर रही है।

दौसाSep 07, 2024 / 11:57 am

Lokendra Sainger

Rajasthan Politics: राजस्थान सरकार के इस्तीफाशुदा मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने प्रतियोगिता परीक्षाओं के पेपर लीक मामले में हो रही कार्रवाई पर संतोष जताया है। किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि सरकार मजबूती से काम कर रही है। RPSC के दो सदस्य गिरफ्तार हो चुके हैं। वहीं, पेपर हेरा फेरी के दर्जनों आरोपियों को भी SOG गिरफ्तार कर चुकी है। कितना ही बड़ा मगरमच्छ हो सब पर कार्रवाई होगी।

वार्ड मेंबर के चुनाव रद्द होने पर किरोड़ी ने क्या कहा?

दरअसल, किरोड़ी लाल मीणा दौसा में आज बूथ कार्यकर्ताओं एवं विधानसभा उपचुनाव के लिए कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के लिए पहुंचे थे। जहां मंत्री ने सबसे पहले आते ही बूथ प्रभारियों की हाजिरी की और पूछा कि बाकी प्रभारी क्यों नहीं आए? जिस पर कुछ लोग बरसात का बहाना बनाते हुए नजर आए। वहीं दौसा के वार्ड नंबर 17 में नगर परिषद के उपचुनाव रद्द होने पर डॉ. मीणा ने कहा कि धरना-प्रदर्शन का सबको अधिकार है। रही चुनाव रद्द करने की तो वोटिंग लिस्ट अधूरी होने के कारण यह चुनाव रद्द किया गया था।
यह भी पढ़ें

पायलट का 47वां जन्मदिन आज, इस बार जयपुर में क्यों नहीं हो रहा जलसा? ये है वजह

कांग्रेस नेताओं के बयान पर किरोड़ी ने कहा कि चुनाव होगा जब देख लेंगे जमानत किसकी जब्त होती है। वहीं दौसा में विधानसभा उपचुनाव को लेकर कहा कि जनता तय करेगी, लेकिन भाजपा का जीतना तय है।

RPSC के पुनर्गठन को लेकर पायलट-किरोड़ी साथ आए

इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि आरपीएससी के पुनर्गठन को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सचिन पायलट के उस सवाल का भी जवाब दिया है, जिसमें सचिन पायलट ने कहा था कि, ‘अब आरपीएससी का पुनर्गठन होना चाहिए’। इस विषय पर बोलते हुए किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि, “यह बात सही है कि आरपीएससी का पुनर्गठन होना चाहिए, लेकिन यह प्रक्रिया टेढ़ी है, सचिन पायलट ने उनकी सरकार के समय क्यों नहीं करवाया।”
यह भी पढ़ें

बीसलपुर बांध के दो गेट ही क्यों खोले गए? जानें वजह…इस रूट से गंगा नदी में पहुंचेगा पानी

उन्होंने आगे कहा कि आरपीएससी का पुनर्गठन करना बड़ी टेढ़ी प्रक्रिया है । क्योंकि इसका मामला राष्ट्रपति तक जाता है और फिर भी सरकार इसको अपने स्तर पर एग्जामिनर करवा रही है । अगर वास्तव में कोई ज्यादा प्रॉब्लम नहीं हुई तो उसमें कोई दिक्कत नहीं है ।

सांसद हरीश मीणा पर किरोड़ी का पलटवार

वहीं, किरोड़ी लाल मीणा ने कांग्रेस के सांसद हरीश मीणा के उस निमंत्रण का भी जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा को बीजेपी में उचित सम्मान नहीं मिल रहा है, हम पूरा सम्मान देंगे हमारे साथ आ जाओ। उन्होंने ने कहा कि हमने तो जब भाजपा से सांसद थे उस समय पूरा सम्मान दिया था, लेकिन फिर भी हरीश मीणा भाग गए। किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि, “मैं उनमें से नहीं हूं, मेरा सब कुछ बर्बाद हो जाए, लेकिन मैं अपने विचारधारा नहीं बदल सकता।”
यह भी पढ़ें

पहली बार डोटासरा ने इस मुद्दे पर BJP का किया समर्थन, बोले- ‘सरकार कानून बनाए, हम साथ देंगे…’

Hindi News / Dausa / Rajasthan Politics: इस बड़े मुद्दे पर एक साथ आए सचिन पायलट और किरोड़ी लाल मीणा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.