पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह तलाई पर आए लोगों को पाल के नीचे कौलाना के राशन डीलर छगनलाल मीणा (50) का शव नग्न अवस्था में दिखाई दिया। लोगों ने परिजनों व पुलिस को सूचना दी । बसवा पुलिस ने पहुंचकर शव को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांदीकुई की मोर्चरी में रखवाय।
डॉग स्क्वायड टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। मृतक के कान के पास में चोट के निशान मिले हैं और कपड़े भी तलाई से दूर पड़े हुए थे। मृतक के एक बेटा व दो बेटी है। पुलिस ने बताया कि देर शाम तक परिजनों के नहीं पहुंचने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो सका । मामले की जांच की जा रही है।