दौसा

राजस्थान के इस गांव में राशन डीलर का मिला नग्न शव, फैली सनसनी

Dausa News: लोगों को पाल के नीचे कौलाना के राशन डीलर छगनलाल मीणा (50) का शव नग्न अवस्था में दिखाई दिया। लोगों ने परिजनों व पुलिस को सूचना दी ।

दौसाDec 22, 2024 / 02:08 pm

Santosh Trivedi

Dausa News: बसवा थाना क्षेत्र के कौलाना गांव में अलवर सिकंदरा मेगा हाईवे के पास में बनी तलाई की पाल के नीचे राशन डीलर का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को बांदीकुई अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह तलाई पर आए लोगों को पाल के नीचे कौलाना के राशन डीलर छगनलाल मीणा (50) का शव नग्न अवस्था में दिखाई दिया। लोगों ने परिजनों व पुलिस को सूचना दी । बसवा पुलिस ने पहुंचकर शव को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांदीकुई की मोर्चरी में रखवाय।
डॉग स्क्वायड टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। मृतक के कान के पास में चोट के निशान मिले हैं और कपड़े भी तलाई से दूर पड़े हुए थे। मृतक के एक बेटा व दो बेटी है। पुलिस ने बताया कि देर शाम तक परिजनों के नहीं पहुंचने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो सका । मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें

‘1.5 KM तक मौत पीछे भागती रही, 1 मिनट भी रुक जाता तो वहीं भस्म हो जाता’

Hindi News / Dausa / राजस्थान के इस गांव में राशन डीलर का मिला नग्न शव, फैली सनसनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.