दौसा

Rajasthan Politics: मुझे मिला जनता का ‘डायरेक्ट करंट’, किरोड़ी लाल के भाई की हार पर दौसा विधायक ने यूं ली चुटकी

Dausa MLA DC Bairwa: दौसा से कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक दीनदयाल बैरवा ने कैबिनेट मंत्री ​किरोड़ी लाल मीना के भाई की हार पर तीखा तंज कसा। साथ ही भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधामोहन अग्रवाल पर भी बड़ा हमला बोला।

दौसाNov 27, 2024 / 03:11 pm

Anil Prajapat

दौसा। राजस्थान के दौसा से कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक दीनदयाल बैरवा ने कैबिनेट मंत्री ​किरोड़ी लाल मीना के भाई की हार पर तीखा तंज कसा। साथ ही भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधामोहन अग्रवाल पर भी बड़ा हमला बोला। इसके अलावा डीसी बैरवा ने अपनी ही पार्टी के ऐसे कार्यकर्ताओं पर भी हमला बोला, जिन्होंने उपचुनाव के दौरान पार्टी लाइन से हटकर काम किया।
दौसा की चौधरी धर्मशाला में मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से संगोष्ठी एवं दीनदयाल बैरवा का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर उपचुनाव में जीत के लिए विधायक दीनदयाल बैरवा ने सर्वसमाज का आभार जताया। कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से चर्चा के दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीना के भाई जगमोहन मीना को हराने के सवाल पर डीसी बैरवा कहा कि मुझे जनता का ‘डायरेक्ट करंट’ मिला, जिसके बूते झटका दे दिया। जनता का करंट मेरे साथ था और मेरा करंट उधर था, इसलिए बढ़िया चेप दिया।
यह भी पढ़ें

विधायक बनते ही डीसी बैरवा के तीखे तेवर, कार्यकर्ताओं को बताया ‘गद्दार’

भाजपा प्रभारी गांवों में नहीं घुस पाते

पत्रकारों से बातचीत में नवनिर्वाचित विधायक दीनदयाल बैरवा ने भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधामोहन अग्रवाल पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राधामोहन अग्रवाल अनाप-शनाप बोले जा रहे हैं। अच्छा हुआ वे प्रचार के दौरान नहीं आए, वरना गांवों में नहीं घुस पाते। उनके बयानों से लोगों में बहुत नाराजगी है।

यह भी पढ़ें

दौसा में क्यों हारे किरोड़ी के भाई जगमोहन, आखिर कहां हुई चूक? चर्चा में ये कारण

Hindi News / Dausa / Rajasthan Politics: मुझे मिला जनता का ‘डायरेक्ट करंट’, किरोड़ी लाल के भाई की हार पर दौसा विधायक ने यूं ली चुटकी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.