दौसा

बीकानेर में तोप ब्लास्ट होने से दौसा का जितेंद्र शहीद, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल; आज होगा अंतिम संस्कार

बीकानेर में प्रैक्टिस के दौरान तोप में ब्लास्ट होने से जवान जितेंद्र सिंह राजपूत की मौत हो गई।

दौसाDec 19, 2024 / 08:25 am

Lokendra Sainger

Dausa Jawan Jitendra Singh Martyre: बीकानेर की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के नॉर्थ कैंप में प्रैक्टिस के दौरान तोप में ब्लास्ट होने से महुवा थानांतर्गत गाजीपुर निवासी सेना के जवान जितेंद्र सिंह राजपूत की मौत हो गई। जितेंद्र सिंह राजपूत रेजीमेंट में सूरतगढ़ में तैनात थे।
बीकानेर में महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के नॉर्थ कैंप में प्रैक्टिस के दौरान तोप में ब्लास्ट होने से वे घायल हो गए। जिन्हें सूरतगढ़ के मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी मौत हो गई।

2 जवानों की हुई मौत

गनर जितेंद्र सिंह के साथ सेना के एक और जवान की भी मौत हो गई, जबकि एक अन्य का अभी उपचार जारी है। जवान की पार्थिव देह गुरुवार को गांव पहुंचने पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।

2005 में भर्ती हुए थे जितेंद्र

चचेरे भाई विजय सिंह ने बताया कि जितेंद्र 2005 में फौज में भर्ती हुए थे। 2007 में रेखा से शादी हुई तथा एक बेटा व एक बेटी है। जितेंद्र चार भाइयों में सबसे छोटा है तथा पिता अमरसिंह खेती-बाड़ी का काम करते हैं। जितेंद्र से बड़ा एक भाई भी सेना में थे, जो रिटायर हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें

बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में बड़ा हादसा, बम फटने से 2 सैनिक शहीद; एक घायल

तोपाभ्यास के समय हुआ हादसा

बता दें कि महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में तोपाभ्यास करते समय एक टैंक में आग लगने से टैंक कमांडर व गनर की मौत हो गई। वहीं, टैंक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सेना के अधिकारी हैलीकॉप्टर से चंडीगढ़ लेकर गए हैं।
लूणकरनसर सीओ नरेंद्र पूनिया ने बताया कि महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में इन दिनों सेना का युद्धाभ्यास चल रहा है। बुधवार सुबह अभ्यास के दौरान एक युद्धक टैंक की तोप में गोला बारूद का राउंड भरते समय टैंक में लगे चार्जर में आग लग गई। चार्जर में आग लगने से टैंक आग की चपेट में आ गया, जिससे टैंक में सवार दौसा निवासी गनर जितेंद्र सिंह व यूपी निवासी हवलदार आशुतोष मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में उड़ीसा निवासी टैंक चालक ईश्वर तालिया गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर सेना के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। महाजन थाने से एएसआइ ईश्वर सिंह पुलिस जाब्ते के साथ फायरिंग रेंज में घटना स्थल पर पहुंचे। सीओ पूनिया भी मौके पर पहुंचे। सीओ पूनिया ने बताया कि अभी तक सेना के अधिकारियों ने रिपोर्ट नहीं दी है। रिपोर्ट मिलने के बाद शवों के पोस्टमार्टम सहित आगामी कार्यवाही की जाएगी।

Hindi News / Dausa / बीकानेर में तोप ब्लास्ट होने से दौसा का जितेंद्र शहीद, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल; आज होगा अंतिम संस्कार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.