प्रशासन ने जारी किया अलर्ट जारी Morel Dam High alert
मोरेल बांध अब मात्र एक फीट खाली ही रह गया है। जिला कलक्टर अविचल चतुर्वेदी ने जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता एचएल मीना को भेज कर हाई अलर्ट जारी करा दिया। अधिकारी ने बताया कि 24 घंटे में बांध के ओवर फ्लो होने की सम्भावना है। इधर लालसोट पुलिस प्रशासन भी बांध पर पहुंच गया है। अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी वहां पहुंच रहे हैं। लोगों को सतर्क कर दिया है। Morel Dam
मोरेल बांध अब मात्र एक फीट खाली ही रह गया है। जिला कलक्टर अविचल चतुर्वेदी ने जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता एचएल मीना को भेज कर हाई अलर्ट जारी करा दिया। अधिकारी ने बताया कि 24 घंटे में बांध के ओवर फ्लो होने की सम्भावना है। इधर लालसोट पुलिस प्रशासन भी बांध पर पहुंच गया है। अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी वहां पहुंच रहे हैं। लोगों को सतर्क कर दिया है। Morel Dam
जिले में इन बांधों में यह आया पानी Morel Dam
जिले में 39 बांध है। इनमें से सबसे बड़ा बांध मोरेल बांध है। जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता एचएल मीना ने बताया कि इस बांध के अलावा जिले के सैंथल सागर में सवा 15 फीट, सिनोली में 6, झिलमिली में 7, गेटोलाव में सवा 5 फीट, चांदराना में साढ़े 8, सिंथोली में 4, माधोसागर में 5.4, रेडिया में 4, जगरामपुरा में डेढ़, कोट में सवा दो फीट पानी की आवक हुई है।
इसी प्रकार पंचायतों के बांधों में सूरजपुरा में 13 फीट, हरिपुरा में 3.9, भांकरी में 5.2 फीट, रामपुरा में 4.5, महेश्वरा में 3.10, नामोलाव में 5.10, उपरेड़ा में 1.10, समसपुर में 3 फीट पानी की आवक हो चुकी है। Morel Dam
सूरजपुरा में चली चादर
जिला मुख्यालय के समीपवर्ती सूरजपुरा बांध में भी बांरिश का जमकर पानी आ रहा है। 13 फीट भराव क्षमता वाले इस बांध में चादर चल चुकी है। बांध में चली चादर को देखने के लिए आसपास के लोग आ रहे हैं।
जिला मुख्यालय के समीपवर्ती सूरजपुरा बांध में भी बांरिश का जमकर पानी आ रहा है। 13 फीट भराव क्षमता वाले इस बांध में चादर चल चुकी है। बांध में चली चादर को देखने के लिए आसपास के लोग आ रहे हैं।
रुक- रुक कर हो रही है बारिश
जिलें में शुक्रवार सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। रिमझिम बारिश से जहां पर फसलों को फायदा हो रहा है वहीं अब आमजन परेशान भी नजर आ रहा है। लोगों का कहना है कि रिमझिम बारिश से उनका घर से निकलना दुभर हो रहा है। लोगों के कामकाज अटके हुए हैं।
जिलें में शुक्रवार सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। रिमझिम बारिश से जहां पर फसलों को फायदा हो रहा है वहीं अब आमजन परेशान भी नजर आ रहा है। लोगों का कहना है कि रिमझिम बारिश से उनका घर से निकलना दुभर हो रहा है। लोगों के कामकाज अटके हुए हैं।
स्कूल भी नहीं पहुंचे बालक
जिलेभर में गुरुवार रात से ही बारिश का दौर चल रहा है। शुक्रवार सुबह भी बारिश का दौर थम- थम कर चल रहा था। बार-बार हो रही बारिश से शुक्रवार को स्कूलों में भी बहुत कम बालक पहुंच रहे थे। बालकों की संख्या कक्षा कक्षों में बहुत कम नजर आ रही थी।