जानकारी के अनुसार थाना इलाके के बनावड़ निवासी समयसिंह गुर्जर आरटीसी राजगिरी नालंदा बिहार में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे। गुरुवार शाम वे अपने ही ऑफिस की ऊपरी मंजिल की छत से अचानक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्होंने देर रात्रि दम तोड़ दिया।
अंतिम संस्कार के लिए इंस्पेक्टर की पार्थिव देह को सेना के वाहन से उनके गांव बनावड़ लाया गया। जहां स्थानीय पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने उनकी पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर अंतिम सलामी दी।
यह भी पढ़ें