बजट में की गई घोषणाओं की जनता को दें जानकारी
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि घर-घर जाकर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा आमजन के लिए बजट में की गई घोषणाओं की जानकारी उपलब्ध कराए ताकि आमजन को भी भाजपा एवं कांग्रेस की कार्यशैली में अंतर समझ आ सके। हमको मिलकर एक दूसरे के साथ रहक़र उपचुनाव में
दौसा को विजयी बनाना है।
यह भी पढ़ें – Good News : दिल के मरीजों के लिए खुशखबर, जयपुर में एक छत के नीचे होंगे सारे इलाज दौसा से जुड़ी कई मांगें रखी, उपमुख्यमंत्री ने दी सहमति
इस अवसर पर दौसा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक एवं प्रत्याशी शंकर लाल शर्मा ने विधानसभा क्षेत्र दौसा से जुड़ी मांगें रखी। जिन पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने तत्काल सहमति देते हुए आगामी समय मे प्राथमिकता से कराने की बात कही।
भाजपा के कई दिग्गज थे शामिल
इस मौके भाजपा प्रदेश मंत्री (दौसा) भूपेंद्र सैनी, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर प्रभु दयाल शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष टीकम सिंह गुर्जर, पूर्व विधायक एवं विधानसभा प्रत्याशी शंकर लाल शर्मा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष लक्ष्मी रेला, दौसा विधानसभा संयोजक महेंद्र तिवारी आदि मौजूद थे।