दौसा

Rajasthan By-election : जगमोहन मीना का दावा जीतेंगे चुनाव, कहा-सामने कोई भी प्रत्याशी हो, चिंता नहीं

Dausa by-election : राजस्थान उपचुनाव में दौसा विधानसभा सीट से भाजपा ने जगमोहन मीना को अपना उम्मीदवार बनाया है। जगमोहन मीना का दावा है कि जनता के आशीर्वाद से हम चुनाव जीतकर आएंगे।

दौसाOct 20, 2024 / 03:55 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Dausa by-election : राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा पूरी तै​यारियों में जुटी हुई है। कांग्रेस अभी मंथन ही कर रही है। भाजपा ने शनिवार देर रात उपचुनाव के लिए छह उम्मीदवारों की घो​षणा की है। हॉट सीट दौसा से जगमोहन मीना को उम्मीदवार बनाया है। जगमोहन मीना मंत्री पद से इस्तीफा देकर बैठे किरोड़ीलाल मीना के भाई हैं। राजस्थान उपचुनाव में दौसा विधानसभा सीट से भाजपा पार्टी से बतौर उम्मीदवार चुने जाने पर जगमोहन मीना ने कहा, पार्टी नेतृत्व का बहुत-बहुत आभार कि उन्होंने मुझे इस लायक समझा। मैं उनका बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं।

कोई भी हो सामने चिंता नहीं

दौसा विधानसभा सीट से उपचुनाव के लिए उम्मीदवार जगमोहन मीना ने आगे कहा कि उम्मीद है कि जनता के आशीर्वाद से हम चुनाव जीतकर आएंगे। मेरा जनता से इतना जुड़ाव रहा है, मैंने लोगों की सेवा की है तो सामने वाली पार्टी किसी भी प्रत्याशी को मैदान में उतारे। मुझे इस बात की चिंता नहीं है।
यह भी पढ़ें

Gold-Silver Price : पहली बार सोना हुआ 80 हजारी, चांदी के भाव जानकर चौंक जाएंगे

किरोड़ीलाल मीना को लुभाने की कोशिश

जगमोहन मीना को टिकट देकर भाजपा ने एक ढंग से किरोड़ीलाल मीना से शांति प्रस्ताव दिया है। अब पार्टी की उम्मीद है कि शायद किरोड़ीलाल मीना अपना इस्तीफा वापस ले लेंगे। किरोड़ीलाल मीना के भतीजे राजेन्द्र मीना भी दौसा के महवा से विधायक हैं। RSS के सदस्य जगमोहन मीना RAS के अफसर के तौर पर सेवानिवृत्त हुए हैं।

चौरासी सीट अभी भाजपा का उम्मीदवार घोषित नहीं

भाजपा ने उपचुनाव के लिए 6 उम्मीदवार तो घोषित कर दिए हैं। घोषित छह में से मात्र एक सीट पर ही भाजपा ने प्रत्याशी को दोहराया है। पांच सीटों पर नए चेहरे उतारे गए हैं। व​हीं पार्टी ने चौरासी सीट पर अभी कोई नाम तय नहीं किया है। इसके लिए मंथन चल रहा है। वहीं विधानसभा उपचुनाव की रणभेरी के साथ भारतीय आदिवासी पार्टी (बीएपी) ने भी शनिवार को चौरासी और सलूम्बर सीट पर प्रत्याशी उतार दिए। अब सबकी नजरें कांग्रेस पर टिकी हुई है कि वह उपचुनाव के लिए उम्मीदवारो की घो​षणा कब करेगी।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Assembly By-election : गठबंधन पर राजकुमार रोत का नया दांव, कांग्रेस को दिया बड़ा ऑफ़र

Hindi News / Dausa / Rajasthan By-election : जगमोहन मीना का दावा जीतेंगे चुनाव, कहा-सामने कोई भी प्रत्याशी हो, चिंता नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.