दौसा

Dausa Accident: मम्मी के साथ जा रहे थे मामा के घर, 2KM पहले ही भिड़ गई 3 बाइक, मासूम भाई-बहन की गई जान

Dausa Road Accident: तीन बाइको में हुई भिड़ंत में मासूम भाई-बहन की मौत हो गई। वहीं, 7 जने घायल हो गए। हादसे के बाद बुजोट में कोहराम मच गया।

दौसाNov 04, 2024 / 02:42 pm

Anil Prajapat

Dausa News: गीजगढ़। मानपुर थाना क्षेत्र के घूमना के माधोसागर बांध के समीप कालाखो अंबाड़ी-कडी कोठी सड़क मार्ग पर तीन बाइको में हुई भिड़ंत में मासूम भाई-बहन की मौत हो गई। वहीं, 7 जने घायल हो गए। जिनको एंबुलेस से गीजगढ़ अस्पताल पहुंचाया। हालत गभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।
पुलिस ने मौके पर जाकर घटना का जायजा लिया। जिला अस्पताल में भाई-बहिन की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घूमना बांध के समीप तीन मोटरसाइकिलो की भिड़ंत हो जाने से भूमिका, वंश, पायल, मनीष, वीरेंद्र, आकाश, रामकेश, गुड्डी और सत्येंद्र घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल पुत्र वंश (01) और पुत्री भूमिका (3) की मौत हो गई।

चाचा के साथ जा रहे थे मामा के घर

ग्रामीणों ने बताया कि भाई वंश और बहन भूमिका अपने चाचा आकाश और मम्मी मनीषा बैरवा निवासी बुजोट के साथ खवारावजी गांव में मामा के जा रहे थे। घर से मात्र दो किलोमीटर पहले ही बाइकों की भिड़ंत हो जाने से भाई-बहन की मौत हो गई। जबकि बच्चो की मां और चाचा की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद गांव में शोक की लहर छा गई।
यह भी पढ़ें

खत्म हुआ परिवार: मां के साथ उठी 2 बच्चों की अर्थियां, परिवार में मचा कोहराम, नहीं जले चूल्हे, बाजार भी बंद

यह भी पढ़ें

भाईदूज के दिन निकली भाइयों की शवयात्रा को देखकर रोती रही बहनें, गांव में छाया मातम

संबंधित विषय:

Hindi News / Dausa / Dausa Accident: मम्मी के साथ जा रहे थे मामा के घर, 2KM पहले ही भिड़ गई 3 बाइक, मासूम भाई-बहन की गई जान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.