दौसा

बांदीकुई में पिता की मौत पर बेटियों ने दी मुखाग्नि

बेटियों ने पिता की अर्थी को श्मशान तक रोते बिलखते पहुंचाया

दौसाAug 09, 2021 / 01:15 pm

Rajendra Jain

बांदीकुई में पिता की मौत पर बेटियों ने दी मुखाग्नि

दौसा. कहावत है विषम परिस्थितियों में भी बेटियां मां बाप के साथ खडी़ रहती हैं। यह कई मौकों पर चरितार्थ भी हुआ है। बांदीकुई में वार्ड नम्बर 29 में तीन बेटियों ने समाज के सामने एक उदाहरण भी पेश किया हैं। अपने पिता की कैंसर से मौत हो जाने पर मृतक राजकुमार शर्मा के पुत्र नहीं होने के चलते उनकी तीन बेटियां कोमल, कागज और निधि ने विधि विधान से अंतिम संस्कार किया। बेटियों ने पिता की अंतिम यात्रा में घर से लेकर हरिपुरा रोड़ बगीची के श्मशान तक कंधा दिया व पूरे रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया। जब बेटियों ने पिता की अर्थी को श्मशान तक रोते बिलखते पहुंचाया तो वहां मौजूद सभी लोगों का हृदय भाव विभोर हो उठा। पार्षद लीला मिश्रा ने बताया कि तीनों बेटियां अविवाहित है और इनके सिर से पिता का साया हट जाने से परिवार पर आर्थिक संकट मंडरा गया। सरकार द्वारा योजनाओं का यथासंभव लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

पेड़ पर लटका मिला शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
बांदीकुई. अलवर-सिंकदरा मेगा हाइवे पर श्यालावास पंप हाऊस के पीछे पेड़ पर रविवार को एक जने का शव लटका मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मेगा हाइवे से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना मुकुरपुरा चौकी व बांदीकुई थाना पुलिस को दी।
इस पर मौके पर पहुंची बांदीकुई थाना पुलिस ने पेड़ पर लटके शव को नीचे उतारकर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में रखवाया। मृतक की शिनाख्त में पुलिस जुट गई है। थानाधिकारी राजेंद्र मीना ने बताया कि प्रथम दृष्टया मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति प्रतीत होता हैं और आत्महत्या का मामला भी हो सकता हैं। हालांकि सभी तथ्य जुटाए जा रहे हैं।
शव के हाथ बंधे होने पर हत्या का भी संदेह…
पेड़ पर लटका मिला युवक के शव को पुलिस के द्वारा उतारा गया। इस पर पुलिस ने पाया कि अज्ञात मृतक के गले में फंदा बंधे होने के बावजूद उसके हाथ पीछे से बंधे हुए हैं। इसके चलते हत्या का संदेश होने पर थाना पुलिस ने एफएसल व एमओबी टीम को मौके पर बुलाकर तथ्य जुटाए।

Hindi News / Dausa / बांदीकुई में पिता की मौत पर बेटियों ने दी मुखाग्नि

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.