दौसा

दाण्डी मार्च दिवस पर निकाला पैदल मार्च

आनंद शर्मा स्कूल से गांधी तिराहे तक आयोजन

दौसाMar 13, 2021 / 06:14 am

Rajendra Jain

सिकराय. राजकीय महाविद्यालय से दांडी मार्च निकालते विद्यार्थी।

दौसा. आजादी के 75 वर्ष एवं गांधीजी की 150 जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन दौसा के तत्वावधान में अमृत महोत्सव के अंतर्गत शुक्रवार को दांडी यात्रा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी व समाजसेवी शामिल हुए तथा गांधीजी के उपदेशों को जीवन में उतारने का संदेश दिया गया।
आनंद शर्मा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय से गांधी तिराहा तक उत्साह, उमंग एवं देश भक्ति गीतों के साथ पैदल मार्च निकाला गया। जिला कलक्टर पीयुष समारिया, पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल, गांधी दर्शन समिति के जिला संयोजक संयोजक राजेश उदाला ने गांधीजी की प्रतिमा पर सूत की माला पहनाई। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति की कविताएं एवं गीत प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलके बालोत, एएसपी अनिलसिंह चौहान, उपखंड अधिकारी दौसा संजय कुमार गौरा, एडीपीआर रामजीलाल मीना, विकास अधिकारी दौसा नाहर सिंह मीना, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश शर्मा, सीबीईओ राजाराम मीना, महेश आचार्य सहित अन्य मौजूद थे।
सिकराय . राजकीय महाविद्यालय सिकराय में राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम एवं आजादी का अमृतोत्सव प्राचार्य डॉ. एचएन गुप्ता की अध्यक्षता में हुआ। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों को गांधीजी के विचारों और सेवाओ को ग्रहण कर राष्ट्र एवं सम्मान की सेवा करनी चाहिए। मुख्य व्यक्ता महेश चंद मीणा ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यों उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। एनएसएस के प्रभारी राम खिलाड़ी मीणा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इस दौरान स्वयंसेवकों द्वारा सांकेतिक दांडी यात्रा निकाली गई। अमृतलाल मीणा, सुशीलकुमार बसवाल, राहुल, छात्र संघ उपाध्यक्ष करण मीणा सहित अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
राष्ट्र निर्माण के लिए किया प्रेरित
दौसा . नेहरू युवा केन्द्र दौसा की ओर से पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सत्यनारायण बोहरा, विशिष्ट अतिथि रवि शर्मा, राघवेंद्रसिंह गुर्जर, हेमराज शर्मा, जिला खेल अधिकारी मानसिंह, महेश आचार्य, राजेश उदाला व सीडीपीओ दिनेश मीणा ने दीप जलाकर शुरुआत की। जिला युवा अधिकारी राकेश अलोरिया ने बताया कि अतिथियों ने युवाओं को आगे बढ़कर राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित किया। इस दौरान बाबूलाल, महेश जैमिनी, सीताराम दायमा, पवन शर्मा आदि थे। अमृत महोत्सव में भी युवाओं ने भाग लिया।

Hindi News / Dausa / दाण्डी मार्च दिवस पर निकाला पैदल मार्च

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.