Corona positive patients number 50 in Dausa district दिल्ली में पढ़ता था, 26 को लौटा
बसवा. कस्बे के झालानी मोहल्ले व कालेड गांव में एक एक कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर स्थानीय प्रशासन की परेशानी बढ़ गई। कस्बे में झालानी मोहल्ला निवासी एक युव दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। दिल्ली से रोडवेज बस से 25 मई की शाम को जयपुर व रात को बस से दौसा आ गया। 26 मई को अपने पिता के दौसा से मोटरसाइकिल पर बसवा आ गया। बसवा में आकर अस्पताल में स्क्रीनिंग कराई। 28 मई को सैम्पल लिया गया। सोमवार सुबह रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पुलिस-प्रशासन ने मोहल्ले के रास्तों को बंद कर धारा 144 की कठोरता से पालना करने के निर्देश दिए। कोरोना पॉजिटिव को एंबुलेंस से दौसा भेजा गया। मौके पर पर पहुंची उपखण्ड अधिकारी पिंकी मीणा, पुलिस वृताधिकारी संजय सिंह चम्पावत, तहसीलदार ओमप्रकाश गुर्जर, थाना प्रभारी रामशरण गुर्जर, पुर्व सरपंच रामकरण सैनी, ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डॉ आर पी मीणा, चिकित्सा प्रभारी डॉ आर के मीणा, डॉ गिरधर शर्मा ने सम्पर्क में आए लोगों की जानकारी ली। करीब 28 लोगों की बसवा अस्पताल में स्क्रीनिंग कर सैम्पल लिए तथा 14 दिनों के लिए होम आइसोलेट किया गया। नगरपालिका बांदीकुई की टीम व बसवा पंचायत ने कस्बे में हाइपोक्लोराइड का छिडक़ाव किया।
बसवा. कस्बे के झालानी मोहल्ले व कालेड गांव में एक एक कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर स्थानीय प्रशासन की परेशानी बढ़ गई। कस्बे में झालानी मोहल्ला निवासी एक युव दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। दिल्ली से रोडवेज बस से 25 मई की शाम को जयपुर व रात को बस से दौसा आ गया। 26 मई को अपने पिता के दौसा से मोटरसाइकिल पर बसवा आ गया। बसवा में आकर अस्पताल में स्क्रीनिंग कराई। 28 मई को सैम्पल लिया गया। सोमवार सुबह रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पुलिस-प्रशासन ने मोहल्ले के रास्तों को बंद कर धारा 144 की कठोरता से पालना करने के निर्देश दिए। कोरोना पॉजिटिव को एंबुलेंस से दौसा भेजा गया। मौके पर पर पहुंची उपखण्ड अधिकारी पिंकी मीणा, पुलिस वृताधिकारी संजय सिंह चम्पावत, तहसीलदार ओमप्रकाश गुर्जर, थाना प्रभारी रामशरण गुर्जर, पुर्व सरपंच रामकरण सैनी, ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डॉ आर पी मीणा, चिकित्सा प्रभारी डॉ आर के मीणा, डॉ गिरधर शर्मा ने सम्पर्क में आए लोगों की जानकारी ली। करीब 28 लोगों की बसवा अस्पताल में स्क्रीनिंग कर सैम्पल लिए तथा 14 दिनों के लिए होम आइसोलेट किया गया। नगरपालिका बांदीकुई की टीम व बसवा पंचायत ने कस्बे में हाइपोक्लोराइड का छिडक़ाव किया।
पंजाब से आया
कालेड निवासी एक बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव निकला है। वह पंजाब के जलालाबाद से दो जनों के साथ 27 मई को गांव आया था। 28 मई को बसवा अस्पताल में कोरोना जांच की गई । सोमवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर अधिकारियों ने जायजा लिया। पॉजिटिव के संम्पर्क में आए करीब 28 लोगों की जांच की गई। इसमें सभी लोगों को होम आइसोलेट किया गया।
क्षेत्र को किया सील
बसवा कस्बे के झालानी मोहल्ला व कालेड गांव में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद प्रशासन ने दोनो स्थानों के एक किलोमीटर के दायरे में कफ्र्यू लगा दिया। रास्तों को सील कर दिया। थाना प्रभारी रामशरण ने बताया कि त्रिकुटिया बाजार से लेकर मिश्रा मोहल्ला तक व कालेड़ गांव के दोनों तरफ के रास्तें बंद कर दिए हैं। गलियों में बैरिकेड्स लगा दिए।
Corona positive patients number 50 in Dausa district