जिला अस्पताल में एक दर्जन संक्रमित मिले
जिले के दौसा ब्लॉक में प्रतिदिन अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं। शहर की बात करें तो शहर में जिला अस्पताल व श्यालावास जेल व लवाण में एक – एक दर्जन चिकित्साकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी प्रकार शहर के पंचवटी कॉलोनी, प्रेमनगर, सत्यनारायण गार्डन के समीप, आलूदा में तीन, बूटोली,नयाबास, गुप्तेश्वर रोड, खारी कोठी में दो,हामावास, जिला अस्पताल में दो, अशोक नगर, बावड़ीपाड़ा, छोटी दौसा में दो, गणेश नगर, जोशी कॉलोनी, रघुनाथ नगर, विवेक बिहार कॉलोनी, सिंगवाड़ा, करणी नगर, हाउसिंग बोर्ड, विवेकानंद कॉलोनी, में तीन, सोमनाथ नगर, बड़ागांव, जिला डाकघर में दो, मण्डी रोड, गायत्री नगर में दो, जोशी की कोठी पर कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं।
जिले के दौसा ब्लॉक में प्रतिदिन अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं। शहर की बात करें तो शहर में जिला अस्पताल व श्यालावास जेल व लवाण में एक – एक दर्जन चिकित्साकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी प्रकार शहर के पंचवटी कॉलोनी, प्रेमनगर, सत्यनारायण गार्डन के समीप, आलूदा में तीन, बूटोली,नयाबास, गुप्तेश्वर रोड, खारी कोठी में दो,हामावास, जिला अस्पताल में दो, अशोक नगर, बावड़ीपाड़ा, छोटी दौसा में दो, गणेश नगर, जोशी कॉलोनी, रघुनाथ नगर, विवेक बिहार कॉलोनी, सिंगवाड़ा, करणी नगर, हाउसिंग बोर्ड, विवेकानंद कॉलोनी, में तीन, सोमनाथ नगर, बड़ागांव, जिला डाकघर में दो, मण्डी रोड, गायत्री नगर में दो, जोशी की कोठी पर कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं।
पांच जवान पॉजिटिव, ट्रेनिंग सेंटर में किया क्वारंटीन
बांदीकुई. आरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर पर आरपीएसएफ के पांच जवान कोरोना पॉजिटिव,पाए गए हैं। जिनको ट्रेनिंग सेंटर में कोविड गाइडलाइन के अनुसार क्वारंटीन किया गया हैं। बताया जा रहा हैं कि इन आरपीएसएफ के जवानों की जयपुर पोस्टिंग है और इन पांचों जवानों सहित जयपुर से 76 आरपीएसएफ कर्मी पश्चिम बंगाल में चुनाव कराकर आए थे। अब इनमे से पांच जवानो की रिपोर्ट आई हैं। जिनको बांदीकुई ट्रेनिंग सेंटर में क्वारंटीन किया गया है।
बांदीकुई. आरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर पर आरपीएसएफ के पांच जवान कोरोना पॉजिटिव,पाए गए हैं। जिनको ट्रेनिंग सेंटर में कोविड गाइडलाइन के अनुसार क्वारंटीन किया गया हैं। बताया जा रहा हैं कि इन आरपीएसएफ के जवानों की जयपुर पोस्टिंग है और इन पांचों जवानों सहित जयपुर से 76 आरपीएसएफ कर्मी पश्चिम बंगाल में चुनाव कराकर आए थे। अब इनमे से पांच जवानो की रिपोर्ट आई हैं। जिनको बांदीकुई ट्रेनिंग सेंटर में क्वारंटीन किया गया है।
मंडावरी में कोरोना का कहर जारी, 78 संक्रमित मिले
लालसोट. क्षेत्र में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. धीरज शर्मा ने बताया कि गुरुवार को ब्लाक में कोरोना संक्रमण के 78 नए मामले मिले है। मंडावरी क्षेत्र में एक बार फिर कोरोना ने जमकर कहर बरपाया है। जारी सूची में 16 संक्रमित मंडावरी के निवासी है। इसके अलावा किशोरपुरा से छह, रामगढ़ पचवारा से पांच, लालसोट, बड़ेखण व टोडागंगा से चार-चार, खेड़ला खुर्द व रालावास से तीन संक्रमित मिले। इसके अलावा खुर्रा, बिनोरी व डिडवाना से दो-दो और बाढ़ श्रीमा, उगारियावास, बिलौना कलां, डिवाचली, सुरतपुरा, रामसर, महारिया और रामगढ़ सीएससी से एक-एक संक्रमित मिले हैं। शर्मा ने बताया कि 108 जनों के सैंपल लिए गए। तीन संक्रमितों को भर्ती किया है और एक संक्रमित को डिस्चार्ज किया है। अब वहां कोविड प्रभारी डॉ. अभिजीत आसिका की अगुवाई में टीम द्वारा 16 संक्रमितों का उपचार किया जा रहा है।